नई दिल्ली। आपने अक्सर किसी सिंगर या किसी अभिनेता, अभिनेत्री को डांस या गाना गाते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार स्पाइजेट (Spice Jet) की (Air Hostess ) एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने ‘‘तेरे पीछे पट ल्या सारा शहर नी ’’ पर जबरदस्त डांस (SpiceJet Air Hostess Dance) कर सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटौरी है। एयर होस्टेस (Spice Jet Air Hostess ) का पंजाबी गाने पर डांस (Dance) जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
Spice Jet Air Hostess Dance : स्पाइस जेट की एयर होस्टेस का डांस
स्पाइस जेट (SpiceJet) की एयर होस्टेस (Air Hostess) उमा मीनाक्षी (Uma Meenakshi ) पंजाबी गाने पर किसी एयरपोर्ट (Dance on Airport) पर डांस करते हुए वीडियो को शेयर किया है। इस गाने में उनकी साथी एयर होस्टेस भी पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज पर डांस करते हुए दिख रही है।
इस बार मीनाक्षी ने पंजाबी गाने ‘ना ना ’’ ‘‘तेरे पीछे पट ल्या सारा शहर नी ’’ पर डांस किया है। इस गाने के सिंगर मिकी सिंह और जोनिता गांधी है। इससे पहले भी ‘‘कभी अखियां मिलाए’’ पर जबरदस्त डांस किया।
यह भी पढ़ें – राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
मीनाक्षी के सभी गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। खासतौर पर इंस्टाग्राम (Instagram Viral Video) पर ये वीडियो वायरल हो रहे है।
सेशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर मीनाक्षी के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर कई तरह के कमेंट भी कर रहे है। जिसमें उनके डांस को खूब प्रशंसा मिल रही है।
इंडियो की एयर होस्टेस ने भी किया डांस
इंडियो (Indigo Airlines) की एयर होस्टेस ने श्रीलंकाई गाने ‘‘ माणिके मगे हित ’’ पर भी जबरदस्त डांस किया था। इस गाने पर इंडियो की एयर होस्टेस ने भी जोरदार डांस किया।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें : आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
More News : Air Hostess dance on Punjabi song , Air Hostess dance Video, Air Hostess dance , Dance Video, Uma Meenakshi Video, Uma Meenakshi Air Hostess dance, air hostess, aayat, Heart Touching Dance, Viral Video, Trending Video, Viral News, Trending News, Trending News in Hindi, Viral News in Hindi, dance video, viral dance video, air hostess aayat dance video, air hostess dance Viral Video, Dance Viral Video, Today Viral Video, Today Trending Video, डांस वीडियो, Uma Meenakshi Akhiyaan Milaoon Kabhi,Mickey Singh and Jonita GandhiManike Mage Hithe Indigo ,