चंडीगढ़। आजकल आपने हर जगह मोबाइल या कैमरे से रील बनाते लोगों को देखा होगा। कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तो रील बनाने के लिए अपनी जान तक गवां देते है। ऐसा ही ताजा मामला पानीपत, हरियाणा से यूट्यूबर नीशू देशवाल से जुड़ा है। जिसमें यूट्यूबर नीशू देशवाल की मौत हो गई। नीशू को सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर टोचन के नाम से जाना जाता था।
नीशू देशवाल ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर एचआर पीबी ट्रैक्टर के नाम से पेज बना रखे थे। वहीं, यू-ट्यूब पर 13 लाख और इंस्टाग्राम पर भी लगभग 7.25 लाख फॉलोअर्स हैं।
Nishu Deshwal Death : यूट्यूबर नीशू देशवाल की मौत का पूरा मामला
अक्सर पर ट्रैक्टर पर स्टंट करना और उसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर लाखों रुपये कमाने वाले कम उम्र के यूट्यूबर नीशू देशवाल का सोमवार को एक इसी तरह के स्टंट करते समय हुई दुर्घटना में मौत हो गई। नीशू देशवाल 23, निवासी कुराड़,पानीपत, हरियाणा तामशाबाद गांव के पास यमुना नदी के तटबंध पर ट्रैक्टर को आगे से उठाकर स्टंट कर रहा था। इसी दौरान कुछ युवक इसका रील बना रहे थे। स्टंट के दौरान अचानक ट्रैक्टर का क्लच ज्यादा छूट गया और ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा ज्यादा उठ जाने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और नीशू देशवाल इसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
यूट्यूबर नीशू देशवाल का आखिरी स्टंट हुआ वायरल
यूट्यूबर नीशू देशवाल जब स्टंट कर रहा था तो आसपास के इलाके के युवा भी मौके पर आकर रील बना रहे थे। इस स्टंट का पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा था। इसलिए यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह से फैल गया।
युवा नीशू का शादीशुदा था और छह माह का एक बेटा भी है।
फॉलोअर्स ने दी श्रृद्वांजलि
यूट्यूबर नीशू देशवाल की मौत के बाद उसके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर श्रृद्वांजलि दी है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
Tags : Nishu Deshwal Death, Nishu Deshwal, ट्यूबर नीशू देशवाल की मौत, Nishu Deshwal Haryana,