बांदा। माफिया और मऊ सदर से पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हे बांदा जेल में ही हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां रात को उसकी मौत हो गई। अंसारी पिछले करीब ढाई साल में जेल में बंद था।
प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आ गया था जिसके चलते उसे शाम को मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया था। यहां प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।
प्रशासन से पूरे मामले में किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जिलेभर में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है। वहीं धारा 144 लगा दी गई है।
Tags : Mukhtar Ansari