जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा नरेना में आयोजित दादू दयाल जी मेले में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 रेलसेवाओं का नरेना स्टेशन पर 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। जिससे मेले में आने वाले भक्तजनों को सुविधा होगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्नलिखित रेलसेवाओं का 12.03.24 से 20.03.24 तक ठहराव दिया जा रहा हैः-
1. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24 से 20.03.24 तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 21.37 बजे आगमन एवं 21.39 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 11.03.24 से 19.03.24 तक योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 04.29 बजे आगमन एवं 04.31 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24 से 20.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 15.11 बजे आगमन एवं 15.13 बजे प्रस्थान करेगी।
4. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 11.03.24 से 19.03.24 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 10.45 बजे आगमन एवं 10.47 बजे प्रस्थान करेगी।
5. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24 से 20.03.24 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.05 बजे आगमन एवं 19.07 बजे प्रस्थान करेगी।
6. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 11.03.24 से 19.03.24 तक दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 05.28 बजे आगमन एवं 05.30 बजे प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
7. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 13.03.24 व 18.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।
8. गाडी संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24, 14.03.24 व 19.03.24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी।
9. गाडी संख्या 19611, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा जो दिनांक 14.03.24 व 16.03.24 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 19.00 बजे आगमन एवं 19.02 बजे प्रस्थान करेगी।
10. गाडी संख्या 19614, अमृतसर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 15.03.24 व 17.03.24 को अमृतसर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 07.29 बजे आगमन एवं 07.31 बजे प्रस्थान करेगी।
11. गाडी संख्या 15013, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 12.03.24 से 20.03.24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 14.17 बजे आगमन एवं 14.19 बजे प्रस्थान करेगी।
12. गाडी संख्या 15014, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा जो दिनांक 11.03.24 से 19.03.24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह नरेना स्टेशन पर 11.01 बजे आगमन एवं 11.03 बजे प्रस्थान करेगी।
Tags : Shree dadu dayal mela 2024 Naraina, dadu dayal mela 2024 Naraina, dadu dayal mela 2024, Indian Railway,