Ind vs Pak T20 WC : दुबई। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की टीम को (Ind vs Pak T20 WC ) पाकिस्तान ने पहली बार बुरी तरह से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम ने 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों ने ही मैच अपने नाम कर लिया।
वर्ष 1992 से लेकर अब तक सभी वर्ल्ड कप में भारत एक भी मैच पाकिस्तान से नही हारा। वनडे वर्ल्ड कप और (Ind vs Pak T20 WC ) टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ यह पहली जीत रही।
पाकिस्तान की और से बाबर आजम ने 52 गेंदो पर नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदो पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली।
भारत की और से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने चौथे विकट के लिए 40 गेंदो पर 53 रन जोड़े। कोहली ने शानदार 57 रन और रंत ने 39 रन बनाए।