नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के ऐलोपैथी के खिलाफ “अज्ञानतापूर्ण” बयान पर भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा है। इस मामले में अब पतंजलि योगपीठ (Patanjali Ayurved) ने अपना बयान दिया है।
पतंजलि योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) को इसलिए भेजा नोटिस
भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा लगाए गए उन आरोपों को पतंजलि योगपीठ ने शनिवार को खारिज किया कि (Yog Guru) योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने ऐलोपैथी के खिलाफ “अज्ञानतापूर्ण” बयान देकर लोगों को गुमराह किया और वैज्ञानिक चिकित्सा को बदनाम किया।
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने पूर्व में कहा था कि बाबा रामेदव कह रहे हैं कि ‘‘एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है….।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
चिकित्साकर्मियों का सम्मान करते है : बाबा रामदेव (Baba Ramdev)
हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट (Patanjali Yogpeeth, Haridwar) ने बयान जारी कर कहा कि (Ramdev Baba) बाबा रामदेव चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों का “बेहद सम्मान” करते हैं जो महामारी के ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में दिन-रात काम करते हैं। बयान में कहा गया कि वह “वह उन्हें और कार्यक्रम में भाग ले रहे कई अन्य सदस्यों को व्हाट्सऐप पर प्राप्त एक अग्रसरित संदेश पढ़ रहे थे।”
पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट (Patanjali Yogpeeth Trust) के महासचिव आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) के हस्ताक्षर वाले बयान में कहा गया, “स्वामी जी की आधुनिक विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा पद्धति से चिकित्सा करने वालों के खिलाफ कोई गलत मंशा नहीं है। उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत व निरर्थक है।”
आईएमए (IMA) ने स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई को कहा
भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) ने एक बयान में कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) को रामदेव (Ramdev Baba) के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐलोपैथी और वैज्ञानिक चिकित्सा के खिलाफ “अज्ञानताभरा” बयान देकर लोगों को गुमराह करने का काम किया।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
More News : baba ramdev, ramdev baba,