Bikaner Guwahati Express Train Accident : कोलकाता। बीकानेर – गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन (15633) (Bikaner Guwahati Express Train) के बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के दोमहनी के पास गुरुवार सांय करीब 5ः15 बजे पटरी से उतर गई थी। जिसमें आज सुबह तक मृतकों की संख्या 9 और घायलों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।
Bikaner Guwahati Express Train Accident : Railway Minister Ashwini Vaishnaw visits रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया दुर्घटनास्थल का दौरा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी -बीकानेर एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान रेल मंत्री ने कहा कि जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी -बीकानेर एक्सप्रेस की दुर्घटना बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस हादसे की जांच के आदेश पहले ही जारी हो चुके है। इसकी अब जांच का काम शुरु कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी पूरी जानकारी ले रहे है।
Train Accident Injure List : मृतकों की सूची
Train Accident : मृतकों की सूची
Bikaner Guwahati Express Train Accident :मृतकों के परिजनेां को मिलेंगे पांच लाख रुपये
जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी -बीकानेर एक्सप्रेस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये मिलेंगे। जबकि इस हादसे में गंभीर घायलों को एक लाख रुपये व मामूली रुप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
0362731622, 03662731623, पूर्र्वी रेलवे के द्वारा जारी किया
गया नंबर 8134054999 नंबर है।
Spoke to Railways Minister Shri @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation in the wake of the train accident in West Bengal. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 13, 2022
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस बारे में बातचीत की है।
Enhanced amount of ex-gratia compensation to the victims of this unfortunate accident:
Rs. 5 Lakh in case of death,
Rs. 1 Lakh towards grievous and
Rs. 25,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (मोदी का परिवार) (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2022
More News : train accident, Bikaner Guwahati Express, Ashwini Vaishnaw, jalpaiguri train accident,