मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital,Mumbai) में अंतिम सांस ली। वे पिछले 28 दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। वे 92 वर्ष की थी।
-8 जनवरी 2022 को वे (Lata Mangeshkar ) कोरोना पाॅजिटिव आई थी, जिसके बाद से वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। -5 फरवरी 2022 को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का जन्ममशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ। उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर एक रंगमंचीय गायक थे। दीनानाथ जी ने मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पांच साल की उम्र से ही संगीत सिखाना शुरु कर दिया था। उनके साथ बहने ऊषा मंगेशकर व मीना को भी सिखाते थे।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर परिवार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के पिता की 1942 में ही निधन हो गया था। उस समय लता मंगेशकर मात्र 13 वर्ष की थी।
उस दौरान नवयुग चित्रपट फिल्म कंपनी के मालिक और इनके पिता के दोस्त मास्टर विनायक ने इनके परिवार को संभाला और लता मंगेशकर को एक सिंगर और अभिनेत्री बनाने में मदद की।
मशहूर गायिका लता मंगेशकर शिक्षा
मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर अमान अली और बाद में अमानत खान के साथ पढ़ाई करती थी। पांच साल की उम्र में ही उन्होने एक नाटक में काम किया।
इस गाने से मिली पहचानमशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 1947 में फिल्म आपकी सेवा में एक गीत गाने से मिली पहचान।
मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर प्रमुख गानेमशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के दो आंखे बारह हाथ, दो बीघा जमीन , मदर इंडिया, मुगल ए आजम, महल, बरसात, एक थी लड़की, बड़ी बहन प्रमुख फिल्में रही। जिनमें आपने अपनी आवाज दी।
ये गाने जो रहे सबसे अह्ममशहूर गायिका लता मंगेश्कर के ओ सजना बरखा बहार आई (परख 1960), आजा रे परदेसी (मधुमति 1958),इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा , (छाया 1961),
अल्ला तेरो नाम (हम दोनों 1961), एहसान तेरा होगा मुझ पर (जंगली 1961), ये समां (जब जब फूल खिले 1965), है।
अल्ला तेरो नाम (हम दोनों 1961), एहसान तेरा होगा मुझ पर (जंगली 1961), ये समां (जब जब फूल खिले 1965), है।