मुंबई। बिग बॉस फेम उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) का नाम आते ही सबके कान खड़े तो कुछके रोंगटे खड़े हो जाते है। ऐसा इसलिए कि उर्फी (Urfi ) हमेशा कुछ नया कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लेती है। इस बार भी उर्फी ( Urfi Javed ) ने नमकीन के पैकेट (Namkeen Packet ) से ड्रेस (Dress) बनाकर पहन ली, और गाड़ी से उतर कर जा रही थी। यही नमकीन वो खाते हुए जा रही है और एक फेन को भी यही पैकेट खाने के लिए दे रही है। बस यही वीडियो (Social Media) जमकर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Urfi Javed Wear Namkeen Packet Dress : उर्फ ने पहनी नमकीन से बनी ड्रेस
इस वीडियो में उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) ने अपने टॉप के साथ पूरी ड्रेस को नमकीन के प्लास्टिक पैकेट से बनाया है। इस वीडियो में उर्फी नमकीन (Namkin) खाते हुए नजर आ रही है। उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। कई तरह के फैशन के साथ वो नजर आती है। चाहे पिज्जा लुक (Pizza Dress) हो या टी बैग्स से बनी ड्रेस, बबल गम हो या ब्लैड्स से बना आउटफिट हो हर जगह अपनी चमक तो उर्फी छोड़ ही देती है। बस इसी वजह से हर किसी का ध्यान उर्फी की और चला जाता है।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
Urfi Javed on Social Media : सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे कमेंट
उर्फी जावेद के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर केई तरह के कमेंट हो रहे है। नमकीन से बनी ड्रेस पहन कर उर्फी ने सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है। इसी को लेकर उनके चाहने वाले कई तरह के कमेंट कर रहे है। वहीं वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
कुछ चाहने वाले मल्टीलेयर्स प्लास्टिक बैन की बात कर रहे है तो कुछ इसको अच्छा विज्ञापन बता रहें है। इसके साथ ही कुछ फेन तो लिख रहें कि आप पर बहुत अच्छा लग रहा है।
नमकीन से बनी ड्रेस मस्त लगी तो पहन ली: उर्फी जावेद
उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘‘ मस्त लगा पहन लिया। टू यमी नमकीन के हर प्रोडक्ट से पूरी तरह से ओबसेस्ड हूं, खासकर आलू भूजिया से। टू यम का नो पॉम ऑयल, ट्राई करें। इसका स्वाद बहुत अच्छा है और मुझे यकीन है आपको भी बहुत पसंद आएगा। आप भी इसके फेन हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Urfi Javed Viral Video of Namkeen Packet Dress : देखें उर्फी जावेद का नमकीन ड्रेस वाला वीडियो
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Urfi Javed,Viral Video, Wear, Namkeen Packet Dress,