सिराही। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच विवाह समारोह (Marriage Function) पर रोक के बावजूद समारोह में डासंर (Dancer) पर नोट उड़ाते नाचते (DJ Dance) हुए पुलिस कांस्टेबल (Police Head Constable) का वीडियो (Social Media) सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हो रहा है।
इस विवाह समारोह (Marriage Function Video) के वीडियो में पुलिस के हैड कांस्टेबल डासंर (Head Constable Dancer Video) के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है।
इसके साथ वे डासंर (Dancer) पर नोट (Rupees) भी उड़ाते हुए नजर आ रहे है। शनिवार को वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक (Sirohi SP) ने हैड कांस्टेबल (Head Constable) को सस्पेंड (suspended) कर दिया है। ये मामला सिरोही जिले के रेवदर तहसील (Revdar Tehsil) के नवगणा गांव (Navgana Village) का है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
ये है पूरा मामला
सिरोही जिले (Sirohi District) के रेवदर तहसील के गांव नवगणा में रावता राम (Ravta Ram) के घर में शादी का समारोह (Marriage Function) हो रहा था। इस विवाह समारोह की अनुमति भी नही ली गई थी।
यह भी पढ़ें – राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
5 हजार रुपये का जुर्माना
इस विवाह समारोह की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर आकर परिवार पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही पुलिस (Police) के अधिकारी को वंहा पर लगाया, ताकि वंहा पर विवाह समारोह में भीड़ ना हो। इसके लिए पुलिस के (Head Constable) हैड कांस्टेबल गणेशराम (Ganesha Ram) को लगाया गया।
रेवदर के तहसीलदार (Reodar Tehsildar) जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव में विवाह समारोह (Marriage Function, Navgana Village) के दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का पालन नही करने का मामला सामने आने के बाद मौके पर ही कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही समारोह में लोग ज्यादा नही आए इसलिए पुलिस की व्यवस्था की गई। हैड कांस्टेबल द्वारा डांस करने का मामला सामने आने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की है।
हैड कांस्टेबल ने डांसर संग किया डांस
जब स्थानीय प्रशासन के अधिकारी विवाह समारोह से चले गए तब हैड कांस्टेबल गणेश राम (Head Constable Ganesha Ram) ने परिवारजनों से साफा बंधवाया और वर्दी (Police Dress) में ही स्टेज पर डासंर (Dance with dancer) के साथ फिल्मी गानों (Filmy Song) पर डांस करने लग गए। फिल्मी गानों की धुनों (DJ Song) से हैड कांस्टेबल अपने आपको रोक ही नही पाए।
इस वायरल वीडियो में हैड कांस्टेबल स्टेज पर आते है और डांसर (Dancer Viral Video) पर रुपये लुटाते है फिर डांस भी करते है। डांसर के साथ फिल्मी गानों पर हैड कांस्टेबल (Head Constable Dance) काफी देर तक ठुमके लगाते है। इसी दौरान विवाह समारोह में किसी ने वीडियो भी बना लिया।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
मास्क की भी परवाह नही
विवाह समारोह में अधिकतर लोगों ने मास्क नही पहन रखा था। डांसर (Dancer Dance Video) के साथ वीडियो में डांस करते हुए जो भी लोग दिखाई दे रहे है, उनके अधिकतर ने मास्क (Mask) नही लगा रखा था। कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के बीच सरकार के नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है।
देखे पूरा वीडियो
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक (Sirohi SP) हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि विवाह समारोह (Marriage Function Viral Video) का वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि मौके पर स्थानीय तहसीलदार ने विवाह समारोह (Marriage) के आयोजकों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस द्वारा मौके पर हैड कांस्टेबल (Head Constable Dance) को लगाया गया था, उसे लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है।
गांव में हुए विवाह समारोह का वीडियो सोशल मीडिया (Marriage Function Video Viral) वायरल हो रहा है।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
More News : Sirohi SP, Police Head Constable Dance Video, Police Head Constable Shaadi Viral Video, Police Head Constable Dance, Shaadi, Navgana Village, Revdar, Sirohi shaadi Viral Video, Sirohi Viral video, marriage anniversary wishes,