जयपुर। राज्यपाल (Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने सोमवार को राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र के साथ आबू पर्वत (Mount Abu) स्थित धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्र अचलेश्वर महादेव मंदिर (Achaleshwar Mahadev Temple) स्थित भगवान शिव के दर्शन किए।
उन्होंने सपरिवार मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली के साथ ही लोगों के निरोगी जीवन की कामना की।
राज्यपाल श्री मिश्र ने बाद में शिव मंदिर के गर्भगृह के बाहर स्थित वराह, नृसिंह, वामन, कच्छप, मत्स्य, कृष्ण, राम, परशुराम, बुद्ध व कलंगी अवतारों की काले पत्थर की भव्य मूर्तियां को भी नमन किया।
Mount Abu : रमणीय पर्वतीय पर्यटन स्थल ही नहीं है बल्कि धार्मिक आस्था का भी पावन धाम
उन्होंने कहा कि माउंट आबू (Mount Abu) अर्ध काशी है। यह रमणीय पर्वतीय पर्यटन स्थल ही नहीं है बल्कि धार्मिक आस्था का भी पावन धाम है।
उन्होंने अचलेश्वर मंदिर (Achaleshwar Mahadev Temple ) की पवित्रता को बनाये रखते स्थानीय स्तर पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखे जाने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने मेवाड़ के राणा कुंभा द्वारा पहाड़ी के ऊपर बनवाये अचलगढ़ और अचलेश्वर महादेव मंदिर को पवित्र और अद्भुत बताते हुए अचलगढ़ स्थित मंदिरों और स्थापत्य सौंदर्य स्थलों की सराहना भी की।