नई दिल्ली। आजकल इंटरनेट की दुनियां में कब क्या हो जाए इसका अदांजा किसी को भी नही। कुछ ऐसा ही इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रहा है। अभी रेलवे स्टेशन पर (Saat Samundar Paar ) ‘सात समुंदर पार’ गाने पर एक (Girl dances) युवती गजब का डांस करती है और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
Girl dances on Saat Samundar Paar वीडियो को अभी तक 25 मिलियन व्यूज और 20 हजार से अधिक कमेंट मिल चुके है। इन कमेंट में कुछ लोग तो कह रहे है कि ‘‘आपने मजाक बना रखा है’’। कुछ इसी तरह के कमेंट में लोग अपना प्यार और इजहार जता रहे है।
यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
दरअसल इंस्टाग्राम ( Saheli Rudra Instagram) पर सहेली रुद्र एक रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ ( Saat Samundar Paar Song) गाने पर गजब का डांस (Dance) करते हुए देखा जा रहा है। युवती ने नीले रंग की जिंस पहन रखी है। मुंह पर मास्क लगा हुआ है। इस गाने पर युवती कई एक्शन के साथ डांस मस्ती (Dance Masti) करती हुई दिखाई दे रही है।
इस दौरान रेलवे स्टेशन (Girl Dance on Railway Station) पर रेलवे ट्रेक भी दिख रहा है। इतना ही नही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। वे भी इसके गाने की तारीफ कर रहे है।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
यह गाना फिल्म विश्वात्मा (Vishwatma ) का है और इसे सन्नी देओल (Sunny Deol) व अभिनेत्री दिव्या भारती (Divya Bharti) पर फिल्माया जा चुका है।
Saheli Rudra : सहेली रुद्र बस डांस ही डांस
सहेली रुद्र ने शनिवार को ही ‘‘उनसे मिलेंगे तो’’ गाने पर पार्क सर्कस रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त डांस किया है। इस दौरान भी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Saheli Rudra : ‘सात समुंदर पार’ गाने पर धमाकेदार डांस
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे
Saheli Rudra : सहेली रुद्र सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
हर दिन अपने अदांज से सोशल मीडिया पर लोगां को दीवाना बनाने वाली सहेली रुद्र का अपना अदांज है। इसी अदांज से वे लोगां को दिल जीत लेती है। इसीलिए वे अक्सर रेलवे स्टेशन या फिर बाजार में कहीं भी डांस शुरु कर देती है।
एकबारगी तो लोग यह सब देख हैरान हो जाते है। लेकिन अगले ही पल वे इसके दीवाने हो जाते है। सोशल मीडिया पर इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
आप कहीं इस तरह ट्रस्ट गेम के शिकार तो नही, इस युवती को मिला धोखा
More News : Saheli Rudra , Influencer, Reels Video , Saheli Rudra instagram , Saheli Rudra youtube, Saheli Rudra dance, girl viral dance, saat samundar paar, girl dances on railway platform, girl viral video, girl railway platform video, viral video, trending, girl dance on saat samundar paar, girl dance on saat samundar paar video, girl dance on saat samundar paar viral video