मुंबई, 7 फरवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपना जबरदस्त एब्स फ्लॉन्ट किया। शेयर तस्वीर को देखकर उनके फैंस में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की, जहां उन्होंने पूल में पोज दिया। वह रेड स्विमिंग शॉर्ट्स पहने और शर्टलेस नजर आ रहे हैं। अभिनेता तस्वीर में अपने वॉशबोर्ड एब्स और मसल्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, अगर हर रविवार इसी तरह होता।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेता को अगली बार फिल्म गणपत में देखा जाएगा। वहीं टाइगर श्रॉफ भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त के लिए साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के साथ फिर से जुड़े हैं।
–आईएएनएस
एवाई/एसजीके