UPI Full Form, UPI Full Form in Hindi : डिजिटल तकनीक के बढ़ते कदम और इसमें बैंकिग सेक्टर (Banking) की बात करें तो यूपीआई का इसमें बड़ा अह्म रोल है। UPI यूपीआई एक (यूनिफाईड भुगतान इंटरफेस) (Unified Payments Interface) ऐप्प आधारित भुगतान प्रणाली है। इन दिनों यह काफी लोकप्रिय हो रही है। इसके लिए आज हम बात करेंगे यूपीआई (UPI App) के बारे में।
यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड
UPI Full Form In Hindi : यूपीआई की फुल फार्म
यूपीआई (यूनिफाईड भुगतान इंटरफेस) ऐप्प (UPI App) आधारित भुगतान प्रणाली है। जोकि दो पार्टियों के बीच निधि प्रेषण के लिए अनुमत करती है। यूपीआई एप्लिकेशन (UPI Application) ग्राहक को आईएमपीएस भुगतान पटल का प्रयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को उसके खाता नंबर या आईएफएससी कोड की जानकारी के बिना ही तत्काल निधि अंतरण के लिए अनुमत प्रदान करती है। इसके लिए वर्चुअल पहचान की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
UPI Full Form
U= Unified (यूनिफाईड ) P=Payment (भुगतान) I= Interface (इंटरफेस)

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
UPI Benefit : यूपीआई से लाभ
यूपीआई से हम अपने धन का तत्काल निपटान कर सकते है। यानि एक खाते से दूसरे खाते या किसी अन्य जगह पर भुगतान कर सकते है। खाते की जानकारी को याद रखने या साझा करने की आवश्यकता नही।
UPI Payment Receive and Send : धन मंगाना
वर्चुअल आईडी, खाता नंबर या आधार नंबर का प्रयोग कर धन भेजना। एक ही एप्लिकेशन में बैंक के कई खातों को जोड़ने की अनुमति से बैंकिग प्रकिया को आसान बनाता है।
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
बैंक खातों में धन भेजने या प्राप्त करने के साथ इससे मोबाइल, डीटीएच, शॉपिंग बिल, मूवी टिकट, रेस्टोरेंट, बस, रेल, हवाई सेवा के टिकट आदि सेवाओं का भुगतान भी इसी के माध्यम से किया जा सकता है।

How to Work UPI : यूपीआई आईडी कैसे काम करता है : (What is UPI in Hindi)
- यूपीआई आईडी बनाने के लिए आपके पास अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की जरुरत होती है।
- यूपीआई आईडी को हम मोबाइल डिवाइस पर काम में ले सकते है।
- यूपीआई आईडी के लिए बनाए अपना प्रोफाइल
- सबसे पहले इसको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
- अपने मोबाइल हैंडसेट में यूपीआई एप्लिकेशन के लिए यदि आपके पास दो सिम वाला हैंडसेट है तो आपको अपनी सिम जोकि बैंक खाते के साथ जुड़ा हुआ है, उसके साथ पंजीकृत करें।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
- यूपीआई एप्लिकेशन मोबाइल नंबर के सत्यापन के लिए एक संदेश भेजेगी। जिससे कि आपके नंबर का यूपीआई एप्लिकेशन के लिए सत्यापन हो सके।
- अब जब आपका सत्यापन पूरा हो जाए तो अपनी प्रोफाइल बनाएं।
- अपने बैंक खातों को इससे जोड़े
- एड अकाउंट विकल्प पर जाये
- इसमें अब आपके स्क्रीन पर सभी बैंकों की सूची मिलेगी, आप अपने बैंक (जिसमें आपका बैंक खाता हो) का चयन करें।
- आपके द्वारा चयन किये गए बैंक में आपका नंबर पंजीकृत है तो आप बैंक में खोले गये अपने खाता/खातों को इसमें देख सकेंगे।
- इसको अब आप सलेक्ट करें, जिसे आप जोड़ना चाहते है। अपने खाते की वर्चुअल आईडी बनाएं।(जिसे आप धन प्राप्ति के लिए अन्य के साथ साझा कर सकेंगे)
UPI Mobile Banking : यूपीआई में पिन/मोबाइल बैंकिग पंजीकरण कैसे सेट करें
- अपने बैंक खाते को जोड़ने के बाद आपको यूपीआई का उपयोग करने के लिए चयनित बैंके खाते के लिए पिन सेट/पंजीकरण की जरुरत रहेगी।
- सेट एमपिन विकल्प पर जायें और अपने खाते को इसके लिए चुने, जिसके लिए पिन सेट करना है।
- ओटीपी दर्ज करें, जोकि आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा।
- पिन सेट करें और पिन की पुष्टि करें।
- अपने बैंक खाते के साथ संबधित डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंको और कालातीत तिथि को दर्ज करें।
- सफल सत्यापन पर आपको ‘‘पिन सफलतापूर्वक बनाया गया’’ का संदेश बैंक की और से प्राप्त हो जायेगा।
How to Send Receive Money via UPI : यूपीआई से रुपये कैसे भेजे या प्राप्त करें
How to Send Money with UPI : यूपीआई से धन भेजना
सबसे पहले आपको यूपीआई आईडी पर क्लिक करना होगा, जिसमें आपको पे विकल्प पर जाकर अपने बैंक खाते का चयन करना होगा। आदाता के पते को दर्ज करें (यदि आपके पास ग्राहक का वर्चुअल आईडी है तो उसके वर्चुअल पते का चयन करें) ग्राहक के वर्चुअल पते एंव भुगतान की राशि को दर्ज करें, यदि आप ग्राहक/लाभार्थी को पंजीकृत करना चाहते है तो पार्टिसिपेंट विकल्प के माध्यम से कर सकतें है। अब आपको इसको सब्मिट करना करना होगा। इसमें आपको अपना पिन नंबर डालने के बाद इसका सत्यापन भी करना होगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
How to Receive Money with UPI : यूपीआई आईडी से धन कैसे प्राप्त करें
यूपीआई आईडी से धन प्राप्त करने के लिए आपको कलेक्ट विकल्प पर जाना होगा और अपने बैंक खाते का चयन करना होगा। जिससे आपको धन प्राप्त करना है उसके वर्चुअल विवरण को दर्ज करना होगा। अब आप इसको सब्मिट करें और विवरण को सत्यापित करें। अब आपको इसमें लेन देन की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। आजकल आप क्यूआर कोड स्केन करके भी इसको उपयेग में ले सकते है। इसमें आपके लेन-देन को अनुमोदन प्राप्त हो जाएगा, बैंक की और आपको एक सूचना/एसएमएस भी प्राप्त होगा।
यह भी पढ़ें : अब बॉर्डर टूरिज्म से लोंगेवाला सीमा चौकी का लुफ्त उठा सकेंगे पर्यटक

यह भी पढ़ें : Rangoli : दिवाली पर रंगोली के बदलते रंग, जाने कैसे
UPI Payment Receive and Send App : यूपीआई से धन आदान प्रदान करने वाले प्रमुख एप्प
गूगल तेज (Google Tez) मोबी क्विक (Mobiquick) फोनपे (Phonepay) अमेजन पे (Amazon Pay) पेटीएम (Paytam) भीम एप्प (Bhim App) ट्रू कॉलर (True Caller) इन सभी की मदद से आप रुपयों का आदान प्रदान बहुत आसानी से कर सकतें है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
UPI accepted Bank : यूपीआई स्वीकार्य बैंक
देशभर में यूपीआई आईडी को राष्ट्रीयकृत बैंक स्वीकृत करते है। हम आपके साथ कुछ चुनिंदा बैंको की सूची साझा कर रहे है। जिसमें आप यूपीआई आईडी की सेवा ले सकेंगे।
आईसीआईसीआई बैंक कोटक महेंद्रा बैंक बैंक ऑफ इंडिया भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नैशनल बैंक एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक यस बैंक यूको बैंक/इलाहाबाद बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पेटीएम बैंक सिंडीकेट बैंक विजया बैंक कैनरा बैंक बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक ऑफ बड़ौदा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया फेडरल बैंक कर्नाटका बैंक आईडीबीआई बैंक ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स यूपीआई हमेशा आपकी सेवा में यूपीआई (यूनिफाईड भुगतान इंटरफेस) ऐप्प (UPI) की मदद से आप कभी भी कहीं भी धन का आदान प्रदान कर सकतें है।
इसमें कभी अवकाश नही रहता। जब राष्ट्रीय अवकाश के दिन बैंक बंद होता है तब आप इससे आसानी से अपने धन का आदान प्रदान कर सकते है। इसके लिए आपके बैंक खाते में धन होना अनिवार्य है, तभी आप आदान प्रदान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

सावधानी बेहद जरुरी
वर्तमान समय में वर्चुअल बैंकिग सेवा या इंटरनेट बैंकिग सेवा का चलन बढ़ता जा रहा है। इसलिए हैकर्स या फ्राड करने वाले भी एक कदम आगे रहते है। इसलिए आपको हमेशा इन सेवाओं का यूज करने से पहले सावधानी रखनी होती है।
आप हमेशा सजग और सतर्क रहे तभी इनसे बच सकते है। इसके लिए आपको वर्चुअल ट्रांजेक्शन के दौरान सावधानी रखनी होती है। आपको इसके लिए ओटीपी या अपना पिन किसी के साथ शेयर नही करना होता।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
More News : UPI full form , upi full form, upi fullform, upi pin means, Unified Payments Interface,