Moviespapa : आजकल आपने इंटरनेट की दुनियां में किसी भी फिल्म या ओटीटी को एचडी प्रिंट में (Moviespapa Website) फ्री में डाउनलोड करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट है। जो आपको फ्री में डाउनलोड करने की अनुमति देती है। इसको कहतें है पायरेसी।
What is Moviespapa
आज हम बात कर रहें है एक ऐसी Moviespapa वेबसाइट जो आपको देती है हिंदी, तमिल, हाॅलीवुड, बाॅलीवुड, मराठी, गुजराती, भोजपुरी सहित कई भाषाओं की फिल्मों को आप मूवी पापा से डाउनलोड कर सकतें है।
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
Moviespapa Film Download : मूवी पापा से इन भाषाओं में करें फिल्में डाउनलोड
मूवी पापा इन दिनों पायरेटेड का बादशाह बनता जा रहा है। हालांकि आए दिन तरह की वेबसाइट अपना डोमेन नेम बदलती है। लेकिन इसके बावजूद भी हजारों की संख्या में आज वेबसाइट है जो आपको सबकुछ दे रही है।
Movies papa मूवी पापा आपको 18 से अधिक भाषाओं की मूवी को एचडी प्रिंट में डाउनलोड (Movie Download on Moviespapa ) का मौका देता है। ये भाषाएं है।
अरबी मूवीज
असम की असमी भाषा की मूवीज
बंगाली मूवीज
भोजपुरी मूवीज
बाॅलीवुड मूवीज
सिनेट हिंदी डब्ड मूवीज
ड्यूल आडियो
गुजराती मूवीज
हिंदी डबिंग मूवीज
हाॅलीवुड मूवीज
इरानी मूवीज
कन्नड मूवीज
मलयालम मूवीज
मराठी मूवीज
नेपाली मूवीज
उड़ीया मूवीज
वेब सीरीज
पाकिस्तानी मूवीज
पंजाबी मूवीज
संगीत
तमिल मूवीज
तेलगु मूवीज
ट्रेलर
टीवी सीरीज
टीवी शो
उर्दू मूवीज

यह भी पढ़ें-VegaMovies : वेगा मूवीज से डाउनलोड करें हिंदी, तमिल सहित अन्य मूवी एचडी प्रिंट फ्री
Moviespapa Telegram Channel : मूवी पापा टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट
मूवी पापा वेबसाइट अपनी नई फिल्मों व कार्यक्रमों की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रदान करता है। इसके लिए मूवी पापा ने टेलीग्राम पर अपना चैनल बना रखा है। जिसमें सभी तरह की जानकारियां दी जाती है।
इसमें से जो भी नई मूवी या नया शो या फिर वेब सीरिज को डाउनलोड करना चाहे वह कर सकता है। टेलीग्राम चैनल (Moviespapa Telegram Channel) पर भी लाखों की संख्या में ग्राहक है जो इसका प्रयोग करते है।
Moviespapa Website मूवी पापा वेबसाइट का डोमेन भी समय -समय पर बदलता रहता है। इसके साथ ही हजारों की संख्या में वेबसाइट है जो आपको किसी भी तरह की डाउनलोड की मदद देता है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Moviespapa Website : मूवी पापा जैसी वेबसाइट देती नुकसान
मूवी पापा जैसी वेबसाइट फिल्म निर्माताओं के साथ आमजन को भी नुकसान भी देती है। जब कोई भी इस वेबसाइट से मूवी या कोई भी कार्यक्रम को पायरेटेड रुप से लेता है तो उसका डाटा भी सेव हो जाता है। इस तरह की वेबसाइट पूरी तरह से अवैध और कानूनी रुप से अवैध होती है।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
Moviespapa Pirated Movies Websites : पायरेटेड मूवी वेबसाइट
आजकल इस इंटरनेट के बाजार में हजारों की संख्या में वेबसाइट मौजूद है जो पायरेटेड सामान आसानी से दे रही है। प्रमुख पायरेटेड मूवी डाउनलोड वेबसाइट।
Tamil Rockes तमिल राकर्स
तमिल राकर्स भी पायरेटेड मूवी का बड़ा अड्डा है। यहां से भी आप आसानी से (Movie Down Loading Website) मूवी को डाउनलोड कर सकते है। यंहा पर भी हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलगु, अंग्रेजी सहित अनेक भाषाओं में बनी मूवी को आप अच्छे प्रिंट में उाउनलोड कर सकते है।
बाली फाॅर यू
मूवी रुलज्
खतरी माजा
काट मूवीज एचडी
पागल वल्र्ड
वल्र्ड फ्री फाॅर यू
फिल्मी वेप
नाइन एक्स मूवीज 9xmovies.com
डाउनलोड हब
DHMovieearea2022
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
इसके साथ ही हजारों की संख्या में हिंदी मूवीज डाउनलोड की सुविधा अवैध रुप से देने वाली पायरेटेड वेबसाइट है। जोकि किसी भी फाॅर्मेट में आपको डाउनलेड की सुविधा दे रही है।
Movies Downlaoding Format : फ्री में मूवीज को इन फार्मेट में करें डाउनलोउ
आपको जो भी वेबसाइट बताई गई है, उससे आप मूवीज या किसी भी वेब सीरीज को कई तरह के फार्मेट में डाउनलोड कर सकतें है।
जिसमें मुख्य रुप से ये फार्मेट उपलब्ध रहतें है। जैसे कि:-
300 एमबी
एमवीके मूवीज डाउनलेाड
एमपी 4
एचडी
फुल एचडी
एमपी
How to Movie Downloading (Ligal) : वैध तरीके से कैसे करें डाउनलोड
आपको हिंदी व अग्रेजी के साथ बहुत सारी भाषाओं में फिल्मों व अन्य वेबसीरीज को भी वैध तरीके से डाउनलोड कर सकतें है। इसके लिए आपको कुछ रुपयों की फीस देनी होती है। इसके बाद आप बेधड़क होकर किसी भी मूवी को डाउनलेाड कर सकतें है। इतना ही नही आप इसमें किसी भी वेब सीरीज या फिर टीवी शो को भी डाउनलोड या देख सकतें है।
यहां से करे डाउनलोउ
अमेजन प्राइम Amazon Prime Video
हाॅट स्टार Hotstar
यू टयूब Youtube
नेट फिलिक्स Netflix
जी5 Zee5
जी सिनेमा Zee Cinema
इन सभी एप्प या वेबसाइट पर जाकर आपको सब्सक्राइब करना होगा और कुछ रकम देकर आपको यह सारी सुविधा कानूनी रुप से मिल जायेगी। इससे इन कार्यक्रमांे को बनाने वालों व फिल्म निर्माताओं को भी मदद मिलेगी। इसमें आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
Free Movie Download : इंटरनेट पर फ्री मूवी डाउनलोड
आज सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है। जैसे इंटरनेट के यूजर बढ़ रहें है, उसी तरह मूवीज को फ्री में डाउनलोड करने और कराने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। ये ठीक उसी तरह से बढ़ रहें है जिस तरह से अमर बेल।
जो भी इंटरनेट पर फ्री में कंटेट या मूवीज व वेब सीरीज को पायरेटेड तरीके से डाउनलोड करता है वह अपनी सिक्योरिटी व इन कार्यक्रमों को बनाने वालों की बिलकुल भी फिक्र नही करता। इस तरके से जो भी डाउनलोड कराता है वे सरकार का भी नुकसान करते है।
फ्री में हिंदी व अन्य भाषाओं की मूवीज को डाउनलोड करने के लिए मूवीपापा, तमिल राकर्स, मेगाूूूमूवीज, वेगा मूवीज जैसी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। इन वेबसाइट पर आपको पायरेटेड कंटेट मिल जाएगा। इसकी कोई सुरक्षा की गारंटी नही होती।

Movies Downloading Social Media Channel : मूवीज को सोशल मीडिया से करें डाउनलोड
भारत सहित दुनियांभर में सोशल मीडिया का डंका तो बज रहा है। इसकी जानकारी सभी को है। आज जैसे ही सिनेमा में फिल्म का पहला शो हुआ फिल्म पायरेसी के बाजार में आसानी से मिल जाती है। हालांकि सरकार व सेंसर बोर्ड इसके लिए काम कर रहा है।
लेकिन आज तक सरकार इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से कामयाबी हासिल नही कर पाई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण बदलती तकनीक है। जिसके चलते सभी फ्री में केंटेट देने वाली कपंनिया अपने डोमेन के नाम को बदलती रहती है।
सोशल मीडिया के जरिए ये लोग हजारों ही नही लाखों की संख्या में यूजर का डाटाबेस बना लेते है, फिर उसका यूज करते है।
यह भी पढ़ें-रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
FAQ : कुछ प्रश्न Question on Movie Downloading
हिंदी मूवीज को कैसे डाउनलोड करें
हिंदी मूवीज को डाउनलोड करने के कई तरीके है,लेकिन आप कानूनी रुप से वैध तरीके से ही डाउनलोड करें।
एचडी प्रिंट में डाउनलोड कैसे करें
आप जहां से भी उाउनलोड कर रहें है वहां पर इसका फार्मेट दिया होता है। आप सलेक्ट करे।
फ्री में मूवी को कैसे डाउनलोड करें
इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है।
क्या मूवी डाउनलोड में डाटा चोरी हो सकता है।
आपका डाटा सुरक्षित नही है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
More Search : Moviespapa, How to Download on Moviespapa, Moviespapa Movie downloading website, Latest Movie on Moviespapa,