Delhi Metro Viral Video : नई दिल्ली। होली की रंगों में जब सब रंग रहे थे तब दिल्ली मैट्रो में दो लड़कियां नीचे बैठ गाने पर रोमांस करते हुए नजर आई। रोमांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों लड़कियां मैट्रो में नीचे बैठकर होली के गाने पर डांस कर रही है।
Delhi Metro Viral Video : दिल्ली मैट्रो का वायरल वीडियो
दरअसल होली पर दिल्ली मैट्रो में 2 लड़कियां ट्रेन में चढ़ते ही गेट के पास ही नीचे बैठ गई और रंग लगाते हुए दोनो एक दूसरे को गले लगाकर डांस करना शुरु कर देती है। दोनों डांस की मस्ती में इस कदर खो जाती है कि उन्हे पता ही नही रहता कि वे क्या कर रही है। गाने का डांस और इनकी मदहोशी के बीच रंगों ने इनको मदमस्त कर दिया।
मैट्रो में सभी इनको देख अपने कैमरे में इन हसीन पलों को कैद कर रहे थे। अब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वहीं यूजर कई तरह के होली के रंग वाले कमेंट कर रहें है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
यह भी पढ़ें : एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Tags : Delhi Metro Girls Holi Video, Delhi Metro Girls, Girls Holi Video Goes Viral, Delhi Metro Girls Video Live, Holi viral video,