Lucknow Girl : लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में सरेराह एक युवती (Lucknow Girl) ने कैब ड्राइवर (Cab Driver) को पीटने (Beat) का वीडियो सोशल मीडिया (Video on Social Media) पर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल और ट्रेड हो रहा है। कार का चालक बार बार कह रहा है कि उसका कोई कसूर नही है, लेकिन युवती पीटना (Young girl beat a cab driver ) जारी रखती है। युवती का आरोप है कि कैब चालक ने उसको टक्कर मारी है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow City) में शहर की अवध चौराहे (Avadh nagar chowk Lucknow) पर जेबरा क्रॉसिंग पर एक युवती कैब चालक को थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही है।
ट्विटर पर हैशटैग भी अब ट्रेंड (Trend on Twitter) कर रहा है। मेघ अपडेट्स ट्विट्र हैंडल से लिखा गया कि ‘‘वायरल वीडियो, अवध क्रॉसिंग, लखनऊ में कए युवती (Young girl beat a cab driver ) लगातार एक व्यक्ति (कार चालक)को पीट रही है। ’’
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
सोशल मीडिया (Social Media) पर पर ट्विट पर ट्विट हो रहे है। जिसमें अधिकतर लोग कई तरह में कमेंट कर अपनी भावनाओं को जाहिर कर रहे है।
Viral Video: A Girl Continuously Beating a Man (Driver of Car) at Awadh Crossing, Lucknow, UP and allegedly Damaging his Phone inspite of him asking for Reason pic.twitter.com/mMH7BE0wu1
— Megh Updates 🚨 (@MeghUpdates) July 31, 2021
वायरल वीडियो का कहर
वायरल वीडियो (Lucknow Viral Video) में जेबरा क्रॉसिंग के बीच जोर -जोर से हल्ला होता है और सड़क पर जाम लग जाता है। इसी दौरान ट्रेफिक पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर आ जाते है। लेकिन युवती कैब चालक को थप्पड़ मारती ही रहती है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’
युवती बार बार एक ही बात कह रही थी कि उसके टक्कर मारी है। कैब चालक का मोबाइल (Cab Mobile) भी युवती फैंक देती है।
कैब चालक कह रहा है कि उसके मालिक का मोबाइल है, अब 25 हजार रुपए (Mobile Price) कौन देगा। लेकिन युवती कैब चालक की बात को अनसुना कर देती है और पिटाई जारी रखती है। इस दौरान पुलिस व स्थानीय राहगीर आ जाते है लेकिन युवती किसी की बात नही मान रही, और पिटाई को जारी रखती है।
यह भी पढ़ें : Queen Valeria Messalina: महारानी वेलेरिया मेसालिना ने 24 घंटे में 25 पुरुषों के साथ बनाए संबंध, वेश्या भी हार गई
Being a girl, I can say that was wrong, being a girl doesn't mean, you can do with someone like that, completely shameful, #ArrestLucknowGirl but what was the duty of the police standing there, the whole incident happened in front of them, action should be taken against them too pic.twitter.com/JMn2UM2TCj
— Devyani Kohli (@DevyaniKohli1) August 2, 2021
राहगीर बोले युवती बदतमीज
इस दौरान रोड़ पर लोग एकत्रित हो जाते है और बोलते है कि इस युवती (Girl) को रोज का काम है। इसका नाटक है ये।
इस दौरान बीच बचाव में आए एक जने को भी युवती ने थप्पड़ मार दिया। इस पर विवाद और अधिक बढ़ जाता है। मौके पर युवती से पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन ये (Young girl beat a cab driver ) वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
डीसीपी सेंट्रल ख्याती गर्ग ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नही मिली है।
What is this happening, a woman is being beaten up by that person and the people standing there are not saving her. Humble request to UP police to arrest this woman.@Uppolice #ArrestLucknowGirl pic.twitter.com/3n6XL8uHqN
— Raj Singh Rajput (@RajSing70878257) August 2, 2021
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
यह भी पढ़ें – महिला के शरीर में मिले दो प्राइवेट पार्ट और दो गर्भाशय, डॉक्टर्स भी हैरान
More News : cab driver , Girl Beat Cab Driver, Lucknow news , Young girl , viral video , cab driver , Lucknow Viral Lucknow Girl Beats Cab Driver , Girl Thrashes Cab Driver , Girl Fighting Viral Video , Arrest Lucknow Girl, Social media , Lucknow , trending on Twitter, #ArrestLucknowGirl
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1