RBSE Exam : अजमेर। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से शुरु हों रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE, Ajmer) की दसवीं व बारहवीं कक्षा में 20 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक लक्ष्मीनारायण व सचिव मेघना चौधरी ने दी है।
RBSE Exam : राजस्थान में 6068 परीक्षा केंद्र
बोर्ड के प्रशासक एल.एन.खत्री ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा (RBSE Exam) को संपन्न कराने के लिए 6068 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख 18 हजार 440 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए है।
बोर्ड की परीक्षा में सीनियर सेंकेडरी परीक्षा के लिए 9 लाख 11 हजार 917 , वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 4 हजार 58 , विशेष योग्यजन श्रेणी में 899 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए है। इसी तरह सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला वर्ग में 6 लाख 52 हजार 590, वाणिज्य वर्ग में 2 लाख 31 हजार 989 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
उन्होने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 91 हजार 88 प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7 हजार 229 और विशेषयोग्यजन श्रेणी में 1539 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है।
प्रदेशभर के 73 परीक्षा केंद्रों को अतिसंवेदनशील-संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
इसमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 अतिसंवेदनशील परक्षा केंद्र है। इस बार सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
RBSE Exam Control Room : परीक्षा के लिए खुला कंट्रोल रुम
राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रुप 21 मार्च 2022 से 26 अप्रेल 2022 तक कार्यरत रहेगा। सुबह छह बजे से शुरु हो जाएगा। इसके लिए फोन नंबर 0145—2632866ए 2632867, 2632868 जारी किया गया है।
अब कोटा रेलवे स्टेशन पर बेच सकेंगे कोटा डोरिया साड़ी
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : RBSE Exam,RBSE RESULT 2022,rbse exam 2022,rbse 2022 syllabus,rbse 2022 model paper,