नागौर। नागौर जिले के डेगाना में मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती पर शोभायात्रा में अचानक बोलेरो जीप के चालक को हार्ट अटैक आने से सड़क किनारे लगे ठेलों से गाड़ी टकरा गई। अनियंत्रित गाड़ी ने भीड़ में चल रहे 4 जनों को टक्कर मार कुचलते हुए आगे की और बढ़ गई। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इनमें ड्राइवर की मौत हो गई वहीं दो जनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
डेगाना में जांगिड़ समाज की और से शोभायात्रा निकाली जा रही थी तभी करवा गली के पास पीछे धीरे -धीरे चल रही बोलेरो गाड़ी के चालक को हार्ट अटैक आ गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे पूरे बाजार में अफरा तफरी सी मच गई और इसी में चार जने इस गाड़ी की चपेट में आ गए। जिसमें ड्राइवर ईसान खान (60) को की मौत हो गई। वहीं हरिराम (78) पुत्र नारायण राम निवासी अलतवा और देवकरण (65) पुत्र प्रभुराम निवासी पुन्दलोता गंभीर घायल हैं।
इन्हे प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। जबकि मेघाराम (62) पुत्र प्रेमा राम निवासी टंकीपुरा डेगाना और शिवराज (29) पुत्र धर्मीचंद निवासी डेगाना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इस दौरान मौके पर उप जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर मौजूद लोगों को शांत कराया। वहीं इस दौरान डीएसपी रामेश्वर सहारण, तहसीलदार संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
डेगाना हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
डेगाना में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुए सड़क हादसे में नागरिकों के हताहत होने का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है।
मैं प्रभु से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, घायलों की शीघ्र स्वस्थता की कामना करता हूं। परिजनों को यह आघात सहन करने का सामर्थ्य मिले।
Tags : Road accident, Nagaur Bolero Driver Suffered Heart Attack, Bolero Driver, Sobha Yatra ,