Accident : बीकानेर । बीकानेर -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner -Jaisalmer Highway) पर नाल गांव के पास बुधवार सांय कार पलटने (car overturned) से चार जनों की मौत हो गई। जबकि पांच जनों के गंभीर घायल होने पर पीबीएम अस्पताल में ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस हादसे की सूचना पाकर नाल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से निकाला।
नाल पुलिसथानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जैसलमेर से बीकानेर (Jaisalmer to Bikaner) की और आ रही टवेरा गाड़ी बीकानेर -जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाल गांव पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल सात जनो को घायल हालत मे पीबीएम ट्रोमा (PBM Hospital Trauma Center) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो जनों ने दम तोड़ दिया। टवेरा गाड़ी में नौ जने सवार थे।
उन्होने बताया कि मृतकों में सुनील कुमार, बरकत खान (25), राजू खान, चूना भट्टा, सर्वोदय बस्ती, बरकत खान, महेंद्र सिंह, ऊन मंडी के पीछे, बीकानेर शामिल है।
इस हादसे में शेरु खान (20) पुत्र बसाई खान, सर्वोदय बस्ती, मुस्ताक खान (24), सोनू (21) गुलाम कादर, बंगलानगर, इमरान खान, अयूब खान (25), भाणेका, श्रीकोलायत, सभी बीकानेर जिले के रहने वाले है।
इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिस पर पुलिस ने टवेरा को सड़क से हटवाया। जिसके बाद राजमार्ग (Bikaner Jaisalmer National Highway) पर यातायात बहाल हो सका।
More News : Accident, Road Accident, car overturned, Nal Accident, Bikaner Jaisalmer highway, Bikaner to Jaisalmer, Jaisalmer to Bikaner,