नागौर। राजस्थान के नागौर जिले (Nagaur) के बांठड़ी के पास शनिवार को लोक परिवहन बस (Bus) और कार (Car) की भिड़ंत (Accident) में 7 जनों की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कार में सवार सभी मृतक सीकर जिले के बिसायती के रहने वाले है। कार-बस की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार सभी विवाह समारोह में भाग लेने के लिए सीकर से नागौर (Sikar to Nagaur) जा रहे थे।
नागौर जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सीकर से नागौर जा रही कार की बाठंड़ी के पास लोक परिवहन बस से भिड़ंत हो गई। जिसमें सात जनों की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने स्थानीय नागरिको की मदद से कार से सभी को निकाला।
यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन
इस हादसे की सूचना पाकर विधायक चेतन डूडी, जिला कलक्टर सीतारा जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्योराम वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक धर्म पूनिया ट्रोमा सेंटर पुहंचे।
सीकर के बिसायती चौक के इम्तियाज कुरेशी ने बताया कि बारात लेकर कार से नागौर जा रहे थे। बारात में अन्य गाड़िया भी थी। बारात सीकर से नागौर के लिए 3 बजे रवाना हुई थी।
इस हादसे में मृतकों की सूची
कार -लोक परिवहन बस की भिड़ंत में मोहम्मद राशिद (13) पुत्र शकील, आसिफ (30) पुत्र मोहम्मद मुस्लिम,मोहम्मद शाहरुख (22) पुत्र असलम, सद्दाम (28) पुत्र हुकुमदीन, मोहम्मद तोहिद (15) पुत्र निजाम, मोहम्मद जुबेर (13) पुत्र शौकत, मोहम्मद समीर (22) की मौत हो गई। इस हादसे में शाहरुख (22) और आसिफ (6) गंभीर घायल है। सभी सीकर के रहने वाले है। इन्हे जयपुर व सीकर के लिए रैफर कर दिया गया है।
इस हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Tags : Car Bus Accident , 7 Died in Car Bus Accident , nagaur breaking news,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1