SBI Mudra Loan : भारतीय स्टेट बैंक का मुद्रा लोन (State Bank of India Mudra Loan) आज अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कम ब्याज दरों पर दिया जाता है। एसबीआई की मुद्रा लोन योजना (Mudra Loan) में 50 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
जिससे पता चलता है कि, देश में बदलती तकनीक के दौर में आज हर काम के साथ बैंकिग सेक्टर में भी बड़ा बदलाव आ गया है। जिसके चलते घर बैठे ( SBI e Mudra Loan online) लोन लेना भी आसान हो गया है। आज आपको चाहे अपने व्यवसाय, घर खरीदने या फिर कार सहित अन्य वाहन का लोन हो या फिर खेत से संबधित सभी तरह के लोन आपको एक क्लिक पर ही मिल जाते है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक आज घर बैठे ही लोन (Loan) प्रदान कर देते है।
खासतौर पर (SBI Mudra Loan) एसबीआई का मुद्रा लोन लेना तो बेहद ही आसान है। आईये जाने कि किस तरह से आप एसबीआई का ई—मुद्रा लोन (State Bank of India Mudra Loan online Apply) ले सकते है और एसबीआई का ई—मुद्रा लोन आखिर है क्या।
SBI Mudra Loan (PMMY) : एसबीआई का मुद्रा लोन
भारतीय स्टेट बैंक का मुद्रा लोन लेना बहुत ही आसान है। इस लोन की राशि से आप अपने व्यापार या जिस काम के लिए आप लोन की राशि लेना चाह रहें है वह काम आप आसानी से कर सकतें है। मुद्रा लोन में आसानी से आप अप्लाई कर सकतें है। इसके लिए आपको बैंक जाने की भी जरुरत नही है। इस लोन में आपको कम ब्याज देना पड़ता है और प्रोसेसिंग फीस भी कम देनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
SBI Mudra Loan Amount : एसबीआई मुद्रा लोन
एसबीआई मुद्रा लोन की राशि : 10 लाख रुपये
ब्याज दर / SBI Mudra Loan Interest Rate : एमसीएलआर से जुड़ी ब्याज दर
लोन का प्रकार : टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन
लोन की प्रोसेसिंग फीस : एमएमई यूनिट को शिशु और किशोर लोन के लिए शून्य
प्रोसेसिंग फीस
तरुण लोन के लिए यह लोन राशि की 0.50 प्रतिशत टैक्स
प्री—पेमेंट फीस : 3 से 5 साल के बीच 6 माह तक का मोरेटोरियम मार्जिन
मार्जिन : 50 हजार रुपये तक शून्य
50 हजार रुपये से 10 लाख रुप्ये तक 10 प्रतिशत
कोलैटरल सिक्योरिटी : शून्य
(नोट : ऊपर दी गई ब्याज दरें और फीस, बैंक और आरबीआई क फैसले पर निर्भर करती है और बदल सकती हैं। ऊपर दिए गए शुल्क पर जीएसटी और सेवा टैक्स अतिरित नियमानुसार लगाया जाएगा।)
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
SBI Mudra Loan : एसबीआई मुद्रा लोन योजना में मिलने वाली राशि
1. एसबीआई मुद्रा लोन योजना में शिशु वर्ग में 50 हजार रुपये तक की राशि
2.किशोर वर्ग में मिलने वाली राशि 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक
3.तरुण योजना में 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक।
Rupay Debit Card on SBI Mudra Loan : एसबीआई के मुद्रा लोन पर रुपे डेबिट कार्ड
एसबीआई के ई मुद्रा लोन लेने वाले आवेदक को बैंक की और से रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है। जिससे वह नकदी निकालने और पॉइंट ऑफ सेल ट्रांजेक्शन के लिए भी जा सकेगा।
How to Apply for SBI Mudra Loan : एसबीआई मुद्रा लोन के लिए ऐसे करें आवेदन
भारतीय स्टेट बैंक में जिसका बचत खाता है किसी भी प्रकार का व्यापारिक खाता है, वे सीधे ही एसबीआई ई—मुद्रा पोर्टल (SBI e Mudra Portel) पर जाकर 1 लाख रुपये तक का लोन लेने के लिए आवेदन (SBI Mudra Loan Application) कर सकते है।
1. सबसे पहले आपको बैंक की वेबसाइट से मेन्यू आप्शन से आवेदन पत्र का चयन करना है।
2.इसके बाद https://emudra.sbi.co.in:8044/emudra पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें।
3. सबसे आवश्यक है कि आप के माध्यम से ई—केवाईसी के लिए आवेदन का (UIDAI) आधार कार्ड प्रदान करें, क्योंकि () E-KYCई—केवाईसी और ई—साइन को लोन प्रोसेसिंग और डिस्बर्सल के लिए ओटीपी की मदद से सत्यापन के प्रोसेस को पूरा किया जा सकेगा।
4. जब आपके लोन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक (SMS) एसएमएस प्राप्त होगा। जिसके जरिए से आप (SBI Mudra Loan Portal) ई—मुद्रा पोर्टल पर आगे का प्रोसेस पूरा कर सकेंगे।
5.इसके बाद आपको (Loan) लोन की स्वीकृति मिलती है और 30 दिन के अंदर इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करना जरुरी है।
नोट : इस आवेदन के लिए आपको पहले से ही दो एमबी साइज के दस्तावेज को जेपीइजी या पीडीएफ, पीएनजी फॉमेट में अपलोड करना होगा।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Docoment for SBI Mudra Loan : एसबीआई का मुद्रा लोन लेने के लिए पात्रता
SBI Mudra Loan Eligibility : स्टेट बैंक या किसी अन्य बैंक में जब आप लोन लेते है तो आपको कुछ दस्तावेज, नियम व शर्तों का भी पालन करना होता है। इस मुद्रा लोन के लिए ये रहेंगी शतें :—
1.भारतीय स्टेट बैंक में कम से कम 6 माह पुराना बचत या व्यवसायिक बैंक खाता होना चाहिए।
2. इसमें आपको एक लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।
3.इस लोन को चुकाने के लिए 5 वर्ष का समय निर्धारित है।
4.इसमें आपको 50 हजार रुपये तक का लोन इंस्टेंट मिल जाता है।
5.यदि आपके लोन की राशि 50 हजार रुपये से अधिक है तो आपको लोन के लिए बैंक की सभी औपचारिकताओं को एसबीआई जाकर पूरा करना होगा।
6.आवेदक कृषि के अलावा मैन्युफैक्चरिंग या सर्विसेज सेक्टर में काम कर रहा हो।
7.आवेदक एक ही स्थान पर दो साल से अधिक समय से रह रहा हो।
यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन
SBI e Mudra Loan Docoment : एसबीआई के ई मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज
एसबीआई के ई मुद्रा लोन के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है।
1.पासपोर्ट
2.निर्वाचन विभाग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड
3.आधार कार्ड
4.ड्राइविंग लाइसेंस
5.पैन कार्ड
6.बिजली का बिल
7.टेलीफोन का बिल
8.पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ आवेदन पत्र
9.आवेदन का बैंक में बचत या व्यवसायिक खाते के नंबर व बैंक शाखा की जानकारी।
10.व्यापार का प्रमाण : जैसे व्यापार नाम, व्यापार शुरु करने की तारीख, पत्र व्यवहार के लिए पूरा पता।
11. बैंक खाते में आधार कार्ड पूरी तरह से अपडेटेट हो।
12.व्यक्तिगत जानकारी : सामान्य / अनुसूचित जाति, एससी, अनुसूचित जनजाति / ओबीसी/ अल्पसंख्यक।
13.जीएसटी और उधोग आधार अपलोड करने लिए आपके पास शॉप एंड इस्टैब्लिशमेंट और व्यापार रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र।
14. छह माह का बैंक स्टेटमेंट
इस तरह से आप मुद्रा लोन (SBI Mudra Loan) लेकर अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते है। इसके लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से भी आप जानकारी ले सकते है।
SBI Mudra Loan Helpline Number
SBI e Mudra Loan Helpline Number
इस योजना में लोन से संबधी किसी प्रकार की समस्या का समाधान पाने के लिए आप (SBI Mudra Loan Toll Free Number) टोल फ्री नंबर 18001801111, 1800110001 पर कॉल कर सकते है।
मुद्रा लोन योजना के लिए आप अपने राज्य में भी कॉल सेंटर से मदद ले सकते है। इसके लिए निम्न नंबरों पर आप एसबीआई मुद्रा लोन योजना की जानकारी ले सकते है।
मुद्रा लोन से संबधित आपके प्रश्न : FAQs for SBI Mudra Loan
प्रश्न : एसबीआई का मुद्रा लोन क्या है।
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक (SBI Mudra Loan) का मुद्रा लोन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कम ब्याज दरों पर दिया जाता है।
प्रश्न : मुद्रा लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है।
उत्तर :एसबीआई के मुद्रा लोन के लिए मैन्यूफैक्चरिंग, ट्रेडिंग या सर्विस सेक्टर और खेती से संबंधित व्यापार के लिए आवेदन कर सकते है।
प्रश्न : एसबीआई मुद्रा लोन की राशि कितनी है।
उत्तर : इसमें आपको 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक की राशि मिल सकती है।
प्रश्न : एसबीआई मुद्रा लोन के भुगतान की अवधि कितनी है।
उत्तर : एसबीआई मुद्रा लोन की के लिए वर्किंग कैपिटल लोन राशि को भुगतान डिमांड के हिसाब से चुकाया जा सकता है। जबकि फिक्सड लोन के लिए तीन से 5 साल भुगतान अवधि है। इस समय में छह माह तक का मोरेटोरियम पीरियड भी शामिल है।
प्रश्न : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुद्रा लोन (Mudra Loan) के लिए भुगतान अवधि कितनी है?
उत्तर : वर्किंग कैपिटल लोन राशि का भुगतान डिमांड के मुताबिक किया जाता है जबकि फिक्स्ड लोन के लिए भुगतान अवधि 3 से 5 वर्ष तक होती है। इसमें 6 महीने तक का मोरेटोरियम पीरियड भी शामिल होता है।
Tgas : SBI E Mudra Loan, SBI Mudra Loan,