How to apply Personal Loan : नई दिल्ली। आपको लोन (Loan) चाहिए तो आज किसी बात की चिंता नही है, भारत सहित कई देशों में 10 लाख रुपयों तक का (Personal Loan) पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से बैंकों से मिल रहा है। आज हम इन (Personal Loan) पर्सनल लोन देने वालों बैंकों के बारे में बात करेंगे, कि किस तरह से आपको इनसे (Loan) लोन (Loan Kaise Le) मिलेगा। इनमें अधिकतर बैंकों की और से समय —समय पर लोन के (Loan Offer) आफॅर भी निकाले जाते है। इसके लिए आपको बैंक की (Loan App) लोन एप्प भी चैक कर लेनी चाहिए।
How to Get Personal Loan : ऐसे ले पर्सनल लोन
आज समय की बदलती धारा में आज हर किसी में आगे बढ़ने की हो होड़ सी मची हुई है। इसके लिए आपको चाहिए रुपया, वो किसी भी रुप में हो सकता है। अपना घर या वाहन सहित कई तरह की सुविधाओं के लिए आपको पर्सनल लोन की जरुरत होती है। जिसमें आपको कम समय व कम ब्याज दरों पर (Lowest Rates Loan) लोन मिलें।
Personal Loan : ये बैंक दे रहे पर्सनल लोन
Personal Loan उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
ऐसी ही घोषणा उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने की है। जिसमें बैंक (Bank) की और से ग्राहकों को दस लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) आसान मासिक किस्तों (Easy EMI) में कम समय में ही दिया जा रहा है। बैंक की और से एक प्रमुख डिजिटल ऋणप्रदाता और फिनटेक प्लेटफॉर्म लेन टेप के साथ साझेदारी की जायेगी।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) की और से अधिकतम 48 माह के कार्यकाल के साथ 1 लाख रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक का (Personal Loan) व्यक्तिगत लोन प्रदान किया जा सकेगा।
Personal Loan 150 से अधिक एपीआई
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) बैंकिग पहल के हिस्से के रुप में आया है। इसके माध्यम से 150 से अधिक एपीआई उपलब्ध कराए जाएंगे। जोकि डिजिटल उधार, (Online Loan) देनदारियों और फिनटेक को भुगतान के उद्वेश्यों के लिए सुरक्षित टाई-अप और तेज गति से योजना की पेशकश करेंगे।
बैंक की और इसे यह कदम लोनटैप के प्लेटफॅार्म के माध्यम से ग्राहकों की एक बड़ी श्रेणी के लिए बैंक की वितीय सेवाओं का विस्तार करने के दोहरे उद्वेश्यों को भी पूरा करता है।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Personal Loan : ग्राहकों के लिए आसान और अधिक सुविधाजनक
ये सभी गतिविधियां वेतनभोगी वर्ग (Salaried, Self-Employed, Professionals) के ग्राहकों के लिए आसान और अधिक सुविधाजनक होगा जिनको रुपयों की आवश्यकता है और वे अपनी इस जरुरत के लिए (Loan) लोन लेने वाले है।
1 to 10 Lakh Personal Loan : आपको मिलेगा 1 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की और से इसमें आपको एक लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन (10 Lakh Loan) दिया जा रहा है। ये सभी डिजिटल और टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
इस पर ग्राहक कुछ ही मिनट में (Easy Loan) आसानी से क्रेडिट पर स्वीकृति प्राप्त कर लेगा। लोनटैप ने अब तक अपने प्लेटफॉर्म पर करीब 32 हजार से अधिक लोगों को अपनी इस सेवा का लाभ दिया है।
इनके अलावा आपको भारतीय स्टेट बैंक सहित अन्य सभी बैंकों से भी पर्सनल लोन की सुविधा मिल रही है। जिसे आप आसानी से ले सकतें है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
SBI Loan : एसबीआई से कैसे ले लोन
एसबीआई से लोन लेने पर आपको कोई चिंता करने की जरुरत नही है कि लोन कैसे मिलेगा। आपका वेतन खाता कहीं पर भी क्यों न हो, भारतीय स्टेट बैंक ने वैयक्तिक ऋण को आपकी जरूरतों के अनुरूप तैयार किया है। चाहे आपकी शादी हो अथवा वेकेशन, अचानक आई हुई अत्यावश्यकता अथवा सुनियोजित खरीद हो, आप न्यूनतम दस्तावेजों के साथ कोंटैक्टलेस लेंडिंग प्लेटफार्म के जरिए तुरंत अनुमोदन प्राप्त कर सकते हैं।
Personal Loan Details : लोन लेने के लिए खास बात
-20 लाख रुपए तक के ऋण
-कम ब्याज दरें
-दैनिक घटते शेष पर ब्याज
-न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क
-न्यूनतम प्रलेखीकरण
-कोई प्रच्छन्न लागत नहीं
-दूसरे ऋण के लिए प्रावधान
-कोई प्रतिभूति नहीं, कोई गारंटीकर्ता नहीं
यह भी पढ़ें : SBI Mudra Loan : एसबीआई बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन, ऐसे करें आवेदन
SBI Personal Loan : एसबीआई से लोन लेने के लिए पात्रता
-किसी भी अन्य बैंक में वेतन खाता वाले व्यक्ति
-न्यूनतम निवल मासिक आय : 15,000 रुपए
-समान मासिक किस्त/निवल मासिक आय अनुपात 50% से कम
-इन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी केंद्र/राज्य/अर्ध सरकार ,
केंद्रीय एवं राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम, कॉरपोरेट (निजी एवं पब्लिक लिमिटेड)
राष्ट्रीय स्तर पर नामी शैक्षिक संस्थान
आयु : 21-58 वर्ष
1 वर्ष की न्यूनतम सेवा
ऋण राशि
न्यूनतम : 24,000 रुपए
अधिकतम: 20,00,000 रुपए/निवल मासिक आय का 24 गुना
SBI Loan/Personal Loan Terms : एसबीआई से लोन लेने के लिए शर्तें एवं निबंधन
प्रोसेसिंग शुल्क : ऋण राशि का 1.50% (जीएसटी सहित न्यूनतम 1000 रुपए एवं अधिकतम 15000 रुपए)
चूक की अवधि के लिए अतिदेय राशि पर लागू ब्याज दर से 2% प्रति माह का दांडिक ब्याज।
पूर्व प्रदत्त राशि पर 3% पूर्व भुगतान शुल्क। उसी योजना के तहत नए ऋण खाते की राशियों से खाता बंद किए जाने पर कोई पूर्व भुगतान/पुरोबंध शुल्क नहीं।
चुकौती अवधि :
न्यूनतम : 6 माह
अधिकतम : 72 माह अथवा सेवा की शेष अवधि (इनमें से जो भी कम हो)
Docoment for Personal Loan : लोन लेने के लिए दस्तावेजों की जांच सूची
-आय कर विवरणी (सीएलपी पर अपलोड किए जाने हेतु)
-पिछले 6 माह का बैंक खाता विवरण (सीएलपी पर अपलोड किए जाने हेतु)
-पासपोर्ट आकार के 2 फोटो
-नवीनतम माह का वेतन पर्ची
-बैंक के अपने ग्राहक को जानिए दिशानिर्देशों के अनुसार पता एवं वर्तमान/स्थायी पते का सबूत
प्राधिकृत शाखा : आवेदक को अपनी वर्तमान नियुक्ति अथवा आवास के स्थान के नजदीक की किसी भी भारतीय स्टेट बैंक शाखा का चयन सीएलपी पर करना होगा।
Read Also : Fake Loan App List in India, Know How to Protecting Financial Scam
More News : Loan Offer, Personal Loan, Loan App