Free Fire – Pubg : नागौर। बदलते वक्त में आजकल युवाओं व बच्चों में (Online Gamin) ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लग चुकी है कि अब वे गेम (Free Fire – Pubg ) खेलने के लिए किसी की हत्या को भी अजांम दे सकते है।
ऐसा ही एक मामला नागौर जिले (Ladnun, Nagaur) के लाडनू क्षेत्र से सामने आया है कि 16 वर्षीय नाबालिग पबजी, (Free Fire – Pubg Game) तीन पती ताश और फ्री फायर गेम में रुपये लगा देने के बाद वह कर्ज में आ गया। इस कर्ज का चुकाने के लिए उसने अपने ही 12 वर्षीय चचेरे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।
Free Fire Redeem Code, Free Fire Reward, Free Fire Rewards, Free Fire Redeem : कुछ इस तरह से लुभाते है पबजी और फ्री फायर गेम
देशभर में युवाओं व बच्चों को पबजी और फ्री फायर जैसे गेमिंग प्लेटफार्म रिवार्ड (Free Fire Code)और कूपन कोड (Free Fire Reward) के जरिये लुभाते है। कोड के बदले खेलेन का मौका देकर उनको इसका गुलाम बनाने का काम करते है।
Pubg Free Fire Game : पबजी फ्री फायर से ऐसे दिया अंजाम
नागौर जिले के लाडनूं तहसील के 16 वर्षीय नाबालिग ने पबजी और फ्री फायर (PUB G -Free Fire Game) के साथ तीन पती ताश की ऐसी लत लगी कि वह कर्ज के बोझ तले दबता गया। जब कर्ज अधिक बढ़ गया तो उसे कोई रास्ता नजर नही आया। इसी बीच उसने साथ खेलेन वाले चचेरे भाई प्रवीण कुमार (12) के जरिये रुपये वसूलने की योजना बनाई।
इस पर उसने प्रवीण का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गांव में तालाब के किनारे पर ही उसकी लाश को जमीन में गाड़ दिया। इसके बाद प्रवीण के अंकल को को फेक इंस्टाग्राम की आईडी (Fake Instagram ID) बनाकर मैसेज भेजा, जिसमें 5 लाख रुपये की मांग की। इसके साथ यह भी लिखा कि प्रवीण उसके पास दिल्ली आ गया है। अगर उसे जिंदा चाहते हो तो पांच लाख रुपए का इंतजाम करो।
Pubg Free Fire : फेक इंस्टाग्राम आईडी से हुआ खुलासा
प्रवीण कुमार के चाचा नरेश कुमार पुत्र पन्ना लाल शर्मा ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसमें उन्होने बताया कि प्रवीण को ऑनलाइन गेमिंग (Online Game Pubg-Free Fire) की लत थी। खासतौर पर पबजी, फ्री फायर और तीन पती का शोक था। पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उस मैसेज और इंस्टाग्राम आईडी के आईपी एड्रेस को ट्रेस किया।
जिस पर उसकी लोकेशन गांव की ही आ रही थी। इसमें एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर हॉटस्पॉट (Mobile Internet) पर इंटरनेट चलाया जा रहा था। पुलिस को मृतक के चचेरे भाई पर शक हुआ। जिस पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले की पोल खुल गई।
Pubg Free Fire : पबजी फ्री फायर ने कराई हत्या
पुलिस को उसने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग (Pubg-Free Fire Online Gme) में पबजी, फ्री फायर और तीन पती खेलने की आदत है। इसमें लगातार हारने पर कर्ज बढ़ गया। जिसके लिए रुपयों की जरुरत थी।
मृतक प्रवीण भी उसके साथ पबजी फ्री फायर और अन्य गेम खेलता था। इसलिए गांव में तालाब के पास उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और नाले में गिराकर उस पर मिट्टी डाल दी।
इसके साथ ही मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक फेक आईडी बनाकर असम में रहने वाले अंकल को मैसेज कर फिरोती मांगी।
पुलिस ने मृतक युवक की लाश भी बरामद कर ली है। लाडनू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवक को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Pubg Free Fire Game for Youth and Kids : पबजी फ्री फायर गेम के शिकार हो रहे युवा व बच्चे
देशभर में बच्चे व युवावर्ग पबजी फ्री फायर (Pubg Free Fire Game) सहित कई तरह के गेम की लत का शिकार हो रहा है। जिसके चलते कई युवा अपनी जान भी खो रहे है। पबजी फ्री फायर सहित ऑनलाइन गेम में (Free Fire Wallet) वॉलेट (Pubg Wallet) के माध्यम से रुपये वसूले जाते है। इन्ही रुपयों की मदद से कई तरह के लेवल में गेम को आगे तक खेला जाता है।