नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party)के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) ने राज्य के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को पत्र लिखकर मूंग की खरीद समर्थन मूल्य पर शुरु कराने की मांग की है।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि नागौर सहित अन्य जिलों में मूंग की पदावार को किसान समर्थन मूल्य पर आसानी से विक्रय कर सके इसके लिए खरीद की प्रक्रिया को शुरु करने के लिए तत्काल प्रभाव से निर्देश जारी करने को कहा है। ताकि आम किसानों को मूंग की खरीद समर्थन मूल्य पर हो इसको सुनिश्चिित किया जा सके।
सासंद ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीद शुरु नही होने के कारण किसानों के सामने समस्या आ रही है। इसलिए समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद प्रक्रिया तत्काल शुरु की जाये, ताकि किसानों को कम दाम पर अपनी उपज विक्रय नही करना पड़ा।