बीकानेर। बीकानेर जिले के महाजन पुलिसथाना की टीम ने शुक्रवार को अरजनसर -पल्लू मेगा हाइवे पर एक ट्रक से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफतार किया है। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और सीओ नरेंद्र पूनिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।
महाजन पुलिसथानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने अर्जुनसर से पल्लू की तरफ जा रहे ट्रक को जैतपुर के पास रोककर उससे पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नही दे पाया। जिस पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें चारा भरा हुआ था और उसके नीचे पंजाब निर्मित अवैध शराब की पेटियां पाई गई। ट्रक में करीब विभिन्न कंपनियों की 850 पेटी अग्रेंजी शराब भरी हुई थी।
उन्होने बताया कि यह शराब पंजाब के डबवाली से गुजरात जा रही थी। ट्रक चालक ने पूछताछ में अपनी पहचान प्रेमाराम, निवासी चोहटन,जिला बाड़मेर के रुप में बताई। पुलिस टीम ट्रक चालक से शराब के बारे में पूछताछ कर रही है।
Tags : Mahajan, Bikaner, Police,