जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बीकानेर। पंचायती राज चुनाव 2020 (Rajasthan Panchayat Election 2020 )के तहत शुक्रवार को नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए उत्साह से वोट डाले गए। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में 79.53 प्रतिशत, नोखा पंचायत समिति में 78.6 प्रतिशत तथा पांचू पंचायत समिति में 78.27 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रारंभ होने के बाद सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली। बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी-धजी महिलाओं में वोट डालते समय खासा उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और वृद्ध लोग भी मतदान केन्द्र पहुंचे और वोट डाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। तीनों पंचायत समितियों में मतदान के दौरान किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं है। गौतम ने कहा कि मतदान के दौरान कानून व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए सेक्टर अधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट किए नियुक्त गए थे। पूरी मतदान प्रक्रिया के दौरान नियुक्त
अधिकारियों ने तीनों पंचायत समितियों का नियमित भ्रमण कर व्यवस्था पर नजर बनाए रखी। उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिकों, पुलिस और प्रशासन के सहयोग से जिले में शुक्रवार को आयोजित मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाई जा सकी। पूरी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने सभी कार्मिकों और अधिकारियों का आभार जताया।
गौतम पहुंचे मतदान केन्द्र
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम और जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां कानून व्यवस्था देखी। गौतम ने श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के सैरूणा और जोधासर में मतदान केंद्रों को देखा। दोनों ही मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष अपने मताधिकार का प्रयोग करने कतारबद्ध रूप से खड़े थे।
गौतम ने वहां तैनात आर. ओ. को निर्देश दिए कि आवश्यकता के अनुसार आरक्षित मतदान कार्मिकों को लग़ाएं ताकि मतदान सही गति से हो सके। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस का बंदोबस्त किया गया है, आवश्यक मात्रा में पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक जोधासर पहुंचे तो वहां कुछ मतदाताओं ने बताया कि यहां कुछ समय के लिए बिजली गुल हो गई थी और जनरेटर की व्यवस्था कर दी गई थी। जिला निर्वाचन ने कहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मतदान में किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं हो। उन्होंने मतदान करने आए मतदाताओं से भी बातचीत की।
शनिवार को होगा उपसरपंच का चुनाव
उपसरपंच के निर्वाचन के लिए शनिवार को मत डाल जाएंगे। इसके लिए प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक हेतु नोटिस जारी किया जाएगा। गौतम ने बताया कि प्रातः 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। 11 बजे तक उप सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसके बाद 11.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद जहां-जहां आवश्यक होगा वहां 12 से 1 बजे के मध्य मतदान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान के तुरंत बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी।