Kota doria saree and suits will be sale at Kota Railway Station : जयपुर। देशभर में स्थानीय कारीगरों के उत्पादों (Local Product) को बढ़ावा देने के लिए खास पहल शुरु की है। जिसमें कारीगर अपने उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही बेच सकेंगे। इसके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ”एक स्टेशन एक उत्पाद ” (One Station One Product) की शुरुआत की है।
जिसके तहत् कोटा रेलवे स्टेशन (Kota Railway Station) पर कोटा डोरिया (Kota Doria Saree) की (Kota doriya saree) साड़ी को स्टॉल लगाकर बेचा जा सकेगा। केंद्रीय वित मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने इसकी घोषणा बजट में की थी।
One Station One Product : ”एक स्टेशन एक उत्पाद ” ऐसे हुई शुरुआत
इस वर्ष केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक स्टेशन एक उत्पाद ‘की घोषणा बजट में की थी। इसके पीछे (PM) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, (Railway Minister) रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रायोगिक तौर पर पश्चिम मध्य रेल के कोटा रेलवे स्टेशन सहित 16 जोन के 19 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है।
Market for Local Product : स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बाजार
भारत सरकार की इस योजना से स्थानीय कारीगरों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को स्थानीय स्तर पर ही बाजार मिल सकेगा। कोटा में बन रही (Kota Doria Saree) कोटा डोरिया की साड़ी को भी इससे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और बिक्री हो सकेगी।
कोटा में स्वंय सहायता समूह, कॉपरेटिव समूह सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा कोटा डोरिया की साड़ी बनाने का काम किया जा रहा है।
How to Apply for One Station One Product : रेलवे ने मांगे आवेदन
कोटा रेलवे स्टेशन पर स्टॉल लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसके बाद आवेदन की छंटनी करके आवेदक को स्टॉल दी जाएगी। इसमें लगने वाले सभी इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सामान रेलवे की और से उपलब्ध कराया जायेगा।
One Station One Product Stall Fees : रेलवे स्टेशन पर स्टॉल के लिए यह रहेगी फीस
इंडियन रेलवे की और से स्थानीय कारीगरो को जो स्टॉल प्रदान की जाएगी उसके लिए 25 मार्च 2022 से शुरु होगी, जोकि 15 दिनों तक होगी। इसमें एक हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ राहुल जयपुरिया ने बताया कि कोटा जंक्शन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद ‘को प्रायोगिक तौर पर शुरु किया जा रहा है।
Know more Kota Doria Saree : Kota Doriya Saree & Suits : आइए जाने कोटा डोरिया साड़ी के बारे में
आपने आजतक कोटा डोरिया की साड़ी के बारे में सुना होगा। छोटे बुने हुए वर्गों से बने हल्के बुने हुए कपड़े का नाम कोटा डोरिया साड़ी है। यह साड़ी खासतौर पर राजस्थान के कोटा के कैथून क्षेत्र में ही बनाई जाती है।
यह पिट करघे पर हाथ से बनाया जाता है। इसमें चेकर्ड बनुाई सर्वाधिक लोकप्रिय है। इसकी बुनाई बहुत बारीक होती है और वजन कम होता है। वर्तमान में कोटा डोरिया की साड़ी राजस्थान सहित देश दुनियां में प्रसिद्व है।
आजकल यह साड़ी (Kota Doria Saree online) आनॅलाइन भी बाजार में आपको मिल रही है।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
More News : Kota doria saree, Kota doriya saree, Kota Railway Station, Indian Railway, Kota News, Kota Sarees,