अजमेर। अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती पैसेंजर ट्रेन 12458 व एक अन्य ट्रेन के उसी ट्रेक पर आने से पैसेंजर ट्रेन के चार कोच पटरी से नीचे उतर गए। जिससे पैसेंजर ट्रेन में अफरा तफरी मच गई।
इस घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी और राहत और बचाव दल की टीमे मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई है। इसके चलते इस रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस हादसे के बाद रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं।
एडीआरएम बलदेव राम ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती पैसेंजर ट्रेन 12458 कल शाम 5 बजे तय समय पर निकली थी। ट्रेन का संचालन सही चल रहा था, लेकिन देर रात 1 बजे मदार रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पहले ही एक दूसरी ट्रेन के ट्रेक को चेंज करते समय पैसेंजर ट्रेन साइड से टकरा गई।
रेलवे ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए है।
आगरा फोर्ट साबरमती पैसेंजर ट्रेन के बेपटरी होने पर ये ट्रेने हुई रद्व
Tags : Agra Cantt – Sabarmati SF Express , उत्तर पश्चिम रेलवे, Madar Railway Station,