RBSE : अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) के (Class 12th Result) 12 वीं कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एंव कला वर्ग का परीक्षा परिणाम (Result) शनिवार को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री (Education Minister) गोविंद सिंह डोटासरा ने दी।
RBSE : 8 लाख 82 हजार 112 विद्यार्थियों ने किया आवेदन
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के 12 वीं कक्षा के विज्ञान, (RBSE 12th Science Result )वाणिज्य (RBSE 12th commerce Result 2021) एंव (RBSE 12th arts Result) कला वर्ग के लिए लाख 82 हजार 112 विद्यार्थियों ने किया आवेदन किया। इसके लिए मूक बधिर परीक्षा के लिए 809 विद्यार्थियों ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के लिए 3823 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
जबकि पिछले साल 8 लाख 52 हजार विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। इसके साथ ही वाणिज्य वर्ग में 1989, (RBSE 12th Science Result ) विज्ञान में 19 हजार 73 व कला वर्ग में 53 हजार 99 विद्यार्थियों को फेल का सामना करना पड़ा।
दिनांक 24 जुलाई 2021 साँय 4 बजे शिक्षा मंत्री श्री @GovindDotasra जी कक्षा 12 विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चैयरमैन डॉ. डी.पी. जारोली भी मौजूद रहेंगे।
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) July 21, 2021
राजस्थान में इस बार परीक्षा परिणाम (BSER) की सारी जिम्मेदारी स्कूलों पर ही थी। कोरोना काल में विद्यार्थियों को आगे की कक्षाओं में प्रमोट किया गया। कक्षा 8 से 10 तक सेशनल मार्क्स के आधार पर नंबर दिए गए है। जबकि कक्षा 12 और 11 के लिए सेलशन मार्क्स के परिणाम तैयार किया गया है।
RBSE परीक्षा परिणाम के दौरान ये रहेंगे मौजूद
राजस्थान में परीक्षा परिणाम (BSER) के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी.पी.जारोली, बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
RBSE : राजस्थान में कक्षा 12 के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 24 जुलाई को
More News : BSER, RBSE, class 12th result , RBSE 12th commerce Result 2021, bser ajmer, bser online,rbse result , bse, Rajasthan, राजस्थान बोर्ड, RBSE 12th Science Result 2021, RBSE 12th arts Result 2021,