Ready to Vote Proud to Be A Voter : जयपुर। स्कूली युवाओं ने रेडी टू वोट, प्राउड टू बी अ वोटर पर मताविधकार के बारे में जानकारी ली। विधाधर नगर के राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट के संयुक्त तत्वावधान में रेडी टू वोट व प्राउड टू बी अ वोटर थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली युवाओं ने भाग लिया।
प्राचार्य डॉ.अलका त्रिपाठी ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के मत का अधिकार प्रदान किया जाए।
उन्होने कहा कि जिस देश में जितने अधिक नागरिकों को मताधिकार प्राप्त रहता है उस देश को उतना ही अधिक जनतांत्रिक समझा जाता है। इस मौक़े पर डॉ. त्रिपाठी ने युवा वोटरों को उन्हें उनका वोटर आईकार्ड बनवाकर वोट देने के लिए उत्साहित किया। इस कार्यशाला में डॉ. सौरभ, स्काउट लीडर डॉ. नीतू व साँवर मल जाट ने भी सहभागिता की।
Indian Railway : इन तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने से यात्रियों मिलेंगी अधिक सीटें, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
Tags : Ready to Vote Proud to Be A Voter, workshop, Jaipur, Rajasthan, Government School,