बीकानेर। रेलवे (Indian Railway) ने यात्रीभार को देखेते हुए 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। अतिरिक्त कोच जुड़ने के बाद यात्रियों को बर्थ की अधिक सुविधा मिल सकेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यात्रियों की सुविधा एंव अतिरिक्त यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए इन 3 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रुप से द्वितीय शयनयान के अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे है।
यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे
1.गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा (Bikaner – Delhi Sarai Rohilla) में बीकानेर से 23.09.23 से 30.09.23 तक तथा दिल्ली सराय से 25.09.23 से 02.10.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2.गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 23.09.23 से 30.09.23 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 24.09.23 से 01.10.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 23.09.23 से 30.09.23 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 24.09.23 से 01.10.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
Tags : Bikaner – Delhi Sarai Rohilla , Bikaner – Delhi Sarai Rohilla Train,