अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार सांय 5 बजे जारी कर दिया गया , परीक्षा परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा है। बोर्ड ने इसके प्रवेशिका परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश चंद शर्मा ने रिजल्ट जारी किया। इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्राओं का परीक्षा परिणाम 93.46 और 92.06 प्रतिशत छात्रों का परीक्षा परिणाम रहा।
इस साल बोर्ड की परीक्षांए 7 मार्च से 30 मार्च 2024 के मध्य हुई थी। यह रिजल्ट डीजी लॉकर पर परीक्षा परिणाम उपलब्ध रहेगा,ताकि भविष्य में विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो।
राजस्थान में 10 लाख 60 हजार 751 विद्यार्थी हुए थे पंजीकृत
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के लिए सभी विद्यार्थी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकतें है। दसवीं कक्षा में इस बार 10 लाख 62 हजार 341 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे।
10वीं कक्षा का रिजल्ट 2023 में 90.94 प्रतिशत रहा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का 2023 में परीक्षा परिणाम 90.94 प्रतिशत रहा था। जिसमें छात्राओं का परीक्षा परिणाम 91.31 प्रतिशत रहा। कुल 4,40,608 छात्रांए पास हुई थी और छात्रों का परीक्षा परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा था। कुल 5,01,752 छात्र पास हुए थे। पिछली बार प्रथम श्रेणी से 421748, द्वितीय श्रेणी से 377345, तृतीय श्रेणी से 142924 और 343 छात्र पास हुए थे।
RBSE 10th Result : RBSE वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को इस तरह चेक करें : (How To Check RBSE 10th Result)
स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर RBSE 10th Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. कक्षा दस का चयन करें और अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें।
स्टेप 4. अब आप इसे सबमिट करें।
स्टेप 5.अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट RBSE 10th Result प्रदर्शित हेागा।
स्टेप 5.अब आप इसे डाउनलोड करे और इसका प्रिंट आउट निकाल (Download and Printout) लें।
Tags : RBSE 10th Result 2024, RBSE, BSER, Rajasthan Board Result