जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने मदार रेलवे स्टेशन के पास अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती पैसेंजर ट्रेन 12458 के डिरेलमेंट होने के कारण 6 ट्रेनों को रद्व कर दिया है वहीं 2 ट्रेनों को डायवर्ट किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती पैसेंजर ट्रेन 12458 के डिरेलमेंट होने के कारण निम्न ट्रेनों को रद्व/डायवर्ट किया है।
रद्व होने वाली ट्रेनों की डिटेल
गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दिनांक 18 मार्च को रद्द।
गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगरा फोर्ट दिनांक 18 मार्च को रद्द।
गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-गंगापुर सिटी दिनांक 18 मार्च को रद्द।
गाड़ी संख्या 09639, अजमेर-रेवाडी दिनांक 18 मार्च को रद्द।
गाड़ी संख्या 19735, जयपुर-मारवाड़ दिनांक 18 मार्च को रद्द।
गाड़ी संख्या 19736, मारवाड़-जयपुर दिनांक 18 मार्च को रद्द।
इन दो ट्रेनों को किया डायवर्ट
1. गाड़ी संख्या 12915, साबरमती-दिल्ली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया दोराई-मदार (अजमेर को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया आदर्श नगर-मदार (अजमेर को छोड़कर)
अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
Tags : Agra Cantt – Sabarmati SF Express derailed, Cancel Train List, Diverted Train List, Agra Cantt – Sabarmati SF Express , Madar Railway Station,