PACL Refund : मुंबई। देशभर से पीएसीएल (PACL) में जिन लोगों ने अपनी जमा पूंजी का निवेश किया है, उनके लिए सेबी (SEBI) ने आधिकारिक (Publice Notice ) सार्वजनिक सूचना जारी की है। जिसमें निवेशकों (PACL Refund) को पंद्रह हजार रुपये तक की राशि देने के लिए मूल दस्तावेजों को भेजने के लिए संदेश भेजा जा रहा है।
जिसके बाद उन निवेशकों को (PACL Refund) रिफंड जारी कर दिया जाएगा। जिन निवेशकों को संदेश भेजा जा रहा है, उनके दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया गया है। इसके लिए 30 जून 2022 सांय 5 बजे तक का समय निवेश्कों को मूल दस्तावेज भेजने के लिए तय किया गया है।
सेबी की इस सूचना से पीएसीएल के करोड़ों निवेशकों में को अपनी (Investment) जमा पूंजी मिलने की उम्मीद जगी है।
हालांकि सेबी की और से दस हजार रुपये तक के निवेशकों को रिफंड मिल रहा है। लेकिन आज भी बड़ी संख्या में आमजन को निवेशित धन के मिलने का इंतजार है।
Table of Contents
SEBI Advice for PACL Inverstors : सेबी की निवेशकों का सलाह
सेबी ने निवेशकों को सलाह भी इसी सार्वजनिक सूचना के माध्यम से दी है। जिसमें सेबी ने जानकारी दी है कि निवेशक अपने मूल दस्तावेज किसी को भी नही दे। जब तक की सेबी कोई नई सूचना या आदेश जारी नही करे।
सेबी की और से जब तक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश प्राप्त नही हो तब तक अपने दस्तावेज किसी को नही दे। जब संदेश प्राप्त हो तो आपको भारतीय डाक विभाग की रजिस्टर्ड डाक सेवा से ही भेजे।
How to check PACL Refund : सभी निवेशक सेबी की वेबसाइट पर रखे नजर
पीएसीएल के सभी निवेशकों को सोशल मीडिया या अन्य सूचना की बजाए आधिकारिक न्यूज पेपर / वेबसाइट या सेबी की वेबसाइट पर ही जानकारी देखनी चाहिए। आपके भरोसेमंद पीएसीएल एजेंट की मदद ले या फिर आप सेबी से इसकी जानकारी ले सकतें है।

How to Apply for Pacl Refund : पीएसीएल रिफंड के लिए 30 जून 2022 तक करें आवेदन
पीएसीएल निवेशकों ,जिनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो चुका है और सेबी का संदेश प्राप्त हो जाए तो आपके दस्तावेज 30 जून 2022 की शाम 5 बजे तक पहुंच जाने चाहिए।
दस्तावेजों को भारतीय डाक विभाग की रजिस्टर्ड सेवा से ही भेजे।
एक लिफाफे में एक ही दस्तावेज भेजे।

Public Notice by SEBI for Pacl Refund : सेबी के द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना
पीएसीएल लिमिटेड के मामले संबधित न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) आर.एम.लोढा समिति के नोडल अधिकारी सह सचिव की और से धन वापसी (रिफंड) के लिए मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के संबंध में जारी सार्वजनिक सूचना के मूल अंश।
1. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) आर.एम.लोढा समिति (पीएसीएल लिमिटेड के मामले से संबंधित) समिति ने उन पात्र निवेशकों से पीएसीएल के मूल रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र मंगाने का निर्णय लिया है। जिनके दावे की रकम 10,001 रुपये से अधिक 15000 रुपये तक की है, और जिनके आवेदनो का सफलतापूर्वक सत्यापन हो चुका है। इस उद्वेश्य से पात्र निवेशकों को संदेश (एसएमएस) भेजा जाएगा। जिसमें उनसे पीएसीएल के मूल रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा जाएगा।
2. पीएसीएल के जिन निवेशकों को समिति की और से ऐसा संदेश (एसएमएस) प्राप्त होता हो, जिसमें उनसे पीएसीएल द्वारा जारी किए गए मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा जाए, वे निवेशक कृपया अपने मूल प्रमाण पत्र रजिस्ट्री डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा इस पते पर भिजवा दें।
सेबी भवन
प्लाॅट स.सी 4 ए, जी ब्लाॅक ,बांद्रा -कुर्ला काॅम्पलेक्स, बांद्रा
पूर्व), मुंबई – 40051
3. निवेशक लिफाफे में केवल पीएसीएल के मूल प्रमाण पत्र ही भिजवाएं और लिफाफे पर प्रमाण पत्र संख्या अवश्य लिखी जाए। एक लिफाफे में पीएसीएल का केवल एक ही मूल प्रमाण पत्र भिजवाया जाए।
4. मूल प्रमाण पत्र केवल 1.4.2022 से 30.6.2022 तक ही प्राप्त किए जाएंगे।
5. निवेशक यह सुनिश्चिित कर लें कि पीएसीएल के मूल रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र पैरा 2 में दिए हुए पते पर 30.6.2022 को शाम 5 बजे तक अवश्य पहुंच जाएं।
6. इसके अलावा निवेशकों को इस बात से आगाह किया जाता है कि वे पीएसीएल के रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां किसी को भी न दे, जब तक कि इस संबध में उन्हे समिति की ओर से ऐस संदेश (एसएमएस) प्राप्त न हो जाए, जिसमें उनसे प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां प्रस्तुत करने को कहा जाए।

Docoment for Pacl Refund : सेबी द्वारा मांगे जाने वाले दस्तावेज
सेबी की और से पीएसीएल निवेशकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है उनसे निम्न दस्तावेज मांगे गए है।
पीएसीएल द्वारा जारी मूल सटिफिकेट की कापी
पीएसीएल में जमा पूंजी की रसीद
पेन कार्ड की कापी
पासपोर्ट साइज की फोटो एक
बैंक का कैंसिल चेक
बैंकर का प्रमाण पत्र
पीएसीएल में जमा पूंजी की रसीदें, यदि आपके पास हो तो आप भेज सकतें है।
सेबी की इस सार्वजनिक सूचना से एक बार फिर पीएसीएल निवेश्कों को अपनी जमा पूंजी मिलने की उम्मीद बंधी है।
एयर होस्टेस ने पंजाबी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
रेलवे स्टेशन पर ‘सात समुंदर पार’ गाने पर युवती ने किया धमाकेदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
Tags : PACL Refund apply, PACL refund status check online,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1