Pacl Refund : पीएसीएल निवेशकों के लिए रिफंड पाने का मौका 31 जनवरी 2023 तक, सेबी ने दिया आदेश

Pacl Refund : Sebi Release Publice Notice For Pacl Refund Claim of RS 15000

PACL Refund,Sebi release Publice Notice for PACL Refund,PACL Refund apply,PACL refund status check online,PACL refund last date,PACL refund status in Hindi,PACL refund status,PACL,pacl news,pacl india limited, PACL,Chit Fund,sebi,Retail investors,Pearl Culture,

Pacl Refund : Sebi Release Publice Notice For Pacl Refund Claim of RS 15000

Pacl Refund : नई दिल्ली। पीएसीएल लिमिटेड कंपनी (PACL Limited) में निवेश (Invest) कर चुके​ निवेशकों (Investment) के लिए बड़ी राहत भरी खबर (SEBI) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दी है। सेबी की समिति ने 15 हजार रुपए के (PACL Refund) क्लेम का रिफंड देने की मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : UPI Full Form : यूपीआई ने आसान बनाई बैंकिग की राह, जाने कैसे

Pacl Refund : Sebi Release Publice Notice For Pacl Refund Claim of RS 15000

लेकिन कुछ आवेदकों के आवेदनों में कमी पाई गई है। ऐसे सभी निवेशक अब 15 हजा रुपए तक के जिन आवेदनों में किसी तरह की कमी रह गई है वे आवेदक अपने आवेदन में सुधार कर सकते है। निवेशक आवेदन में सुधार के साथ ही अपने क्लेम को रिफंड के लिए वापिस क्लेम कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

इसके लिए सेबी ने 31 जनवरी 2023 तक का समय निर्धारित किया है। इसकी जानकारी सेबी ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

Pacl Refund : Sebi Release Publice Notice For Pacl Refund Claim of RS 15000

Pacl Refund Claim : सेबी ने निवेशकों के 15 हजार रुपए तक के क्लेम को दी मंजूरी

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी ने सभी पीएसीएल निवेशकों जिनके क्लेम रिफंड 15 हजार रुपए तक है, उन्हे ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए सुविधा दी है। जिसमें सभी निवेशक सेबी पीएसीएल रिफंड डॉट कॉ डाट इन पर लॉगिन करके अपने आवेदन में सुधार कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

जिसके बाद आपको क्लेम की राशि मिल सकेगी। इसके लिए वेबसाइट पर 31 जनवरी 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है।

Pacl Refund : Sebi Release Publice Notice For Pacl Refund Claim of RS 15000

Pacl Refund Start : इस दिन से शुरु हुआ पीएसीएल का रिफंड मिलना

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी के दखल के बाद पीएसीएल निवेशकों के लिए जनवरी 2020 से रिफंड की प्रक्रिया शुरु की गई थी। जिसमें पहले दौर में पांच हजार रुपए के निवेशकों को क्लेम रिफंड दिया गया।

यह भी पढ़ें : Moviespapa : मूवी पापा से किसी भी मूवी को अच्छे प्रिंट में करें डाउनलोड

इसके बाद मार्च 2021 में दस हजार रुपए तक के रिफंड के लिए आवेदन मांगे गए, जिसके बाद वर्ष अप्रेल 2022 में दस हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक के रिफंड के लिए आवेदन मांगे गए। जिसका रिफंड निवेशकों को अब मिल रहा है। लेकिन कुछ पीएसीएल निवेशकों के आवेदनों में त्रुटि पाई गई या फिर किसी जगह गलत जानकारी मिली है। उस कारण निवेशकों के आवेदन स्वीकार ​नही किए गए।

PACL REFUND LAST DATE : 31 जनवरी 2022 तक का समय निवेशकों को 

अब इन आवेदनों में कमी को दूर करने के लिए 31 जनवरी 2022 तक का समय निवेशकों को दिया गया है।

यह भी पढ़ें : सुंदरकांड का पाठ करने से मिलती है सफलता, जाने कैसे

Pacl Refund Matter : पीएसीएल निवेशकों को रिफंड दिलाने में सुप्रीम कोर्ट की रही अहम् भूमिका

पीएसीएल समूह ने निवेशकों से करीब 60 हजार करोड़ रुपए गैर कानूनी तरीके से जुटाए। लेकिन निर्धारित अवधि पूरी होने पर निवेशकों को निवेशित राशि नही मिलने पर देशभर में विवाद हो गया। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने दखल किया और सेबी ने कड़ा रुख अपनाते हुए रिफंड का काम शुरु कराया। जिसके तहत् पीएसीएल निवेशकों को जमा पूंजी अब मिल रही है।

SEBI Advice for PACL Inverstors : सेबी की पीएसीएल निवेशकों को सलाह

सेबी ने निवेशकों को सलाह भी इसी सार्वजनिक सूचना के माध्यम से दी है। जिसमें सेबी ने जानकारी दी है कि निवेशक अपने मूल दस्तावेज किसी को भी नही दे। जब तक की सेबी कोई नई सूचना या आदेश जारी नही करे।

सेबी की और से जब तक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर संदेश प्राप्त नही हो तब तक अपने दस्तावेज किसी को नही दे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान : पानी के अंदर बना ये ‘रोमांटिक महल’

Pacl Refund : Sebi Release Publice Notice For Pacl Refund Claim of RS 15000

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Pacl Refund, PACL,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version