Biparjoy Cyclone Update : बिपरजॉय तूफान के चलते रेलवे ने 67 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

Biparjoy Cyclone : Railway Cancelled 67 Trains due to Cyclone Biparjoy, See Cancel Train List

Cyclone Biparjoy Live Cyclone Location Tracker, Imd Alert, Storm To Hit Gujarat Maharashtra, Biparjoy Cyclone Live, Cyclone Biparjoy Update, biparjoy cyclone,Indian Railway,canceled trains list Cyclone biparjoy, arabian sea, porbander, gujarat, imd, india weather forecast, delhi, mumbai, extremely severe cyclonic storm, cyclone biparjoy live, India News in Hindi, Latest India News Updates,

Biparjoy Cyclone: Railway Canceled 67 Trains due to Biparjoy Cyclone, See Cancel Train List

नई दिल्ली। चक्रवाती बिपरजॉय तूफान (Biparjoy Cyclone) के चलते पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने 67 से अधिक ट्रेनों (Train) को कैंसिल (Canceled) कर दिया है। वहीं इस कुछ ट्रेनों को आंशिक रुप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने गुजरात में बिपरजॉय (Biparjoy) से प्रभावित (Cyclone) क्षेत्रों में एहतियात बरतते हुए इन ट्रेनों को ​कैंसिल किया है। 12 जून से 16 जून 2023 के बीच इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इस तूफान के 15 जून तक गुजरात पहुंचने की संभावना बनी हुई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।

Biparjoy Cyclone Train Canceled List : पश्चिम रेलवे चक्रवात ‘ बिपरजॉय ‘ के मद्देनजर 67 ट्रेनें हुई कैंसिल, देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

1. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
2. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस
3. 12 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
4. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
5. 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल
6. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल
7. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस
8. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस
9. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
10. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
11. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्‍सप्रेस
12. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
13. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी
14. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
15. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस
16. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस
17. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09513 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
18. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
19. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस
20. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
21. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
22. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09550 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस
23. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09549 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस
24. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल
25. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09551 भौरा-पोरबंदर एक्सप्रेस
26. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर – कनालुस स्पेशल
27. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस
28. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
29. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
30. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
31. 14 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
32. 16 जून से 17 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
33. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
34. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
35. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
36. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस
37. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
38. 16 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस
39. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
40. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस
41. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
42. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस
43. 14 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
44. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
45. 16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल
46. 12 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस
47. 13 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस
48. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस
49. 14 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
50. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस
51. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस
52. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09505 वेरावल-अमरेली स्‍पेशल
53. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09540 जूनागढ़-अमरेली स्‍पेशल
54. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09295 वेरावल-देलवाड़ा स्पेशल
55. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 09531 डेलवाड़ा-जूनागढ़ स्पेशल
56. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09291 वेरावल-अमरेली स्‍पेशल
57. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09508 अमरेली-वेरावल स्पेशल
58. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09539 अमरेली-जूनागढ़ स्पेशल
59. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09292 अमरेली-वेरावल स्पेशल
60. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09532 जूनागढ़-देलवाड़ा स्पेशल
61. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09296 डेलवाड़ा-वेरावल स्पेशल
62. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल
63. 13 जून से 15 जून 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी
64. 14 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी
65. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद
66. 15 जून 2023 की ट्रेन संख्‍या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनसएक्‍सप्रेस
67. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 11463/65 वेरावल-जबलपुर एक्‍सप्रेस

नशे में धुत युवक-युवतियों ने बीच सड़क लगाए ठुमके, हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो हुआ वायरल


Biparjoy Cyclone: Railway Canceled 67 Trains due to Biparjoy Cyclone, See Cancel Train List

यह भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों


Biparjoy Cyclone: Railway Canceled 67 Trains due to Biparjoy Cyclone, See Cancel Train List

Biparjoy Cyclone : पश्चिम रेलवे चक्रवात ‘ बिपरजॉय ‘के चलते निरस्‍त होने वाली ट्रेनों की सूची

1. 13 जून 2023 की ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस
2. 13 जून 2023 की ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस
3. ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल 16 जून 2023 के बजाय 15 जून 2023 को निरस्‍त रहेगी जैसा कि मीडिया बुलेटिन 1 में अधिसूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Biparjoy Cyclone 2023 : पश्चिम रेलवे चक्रवात ‘ बिपरजॉय ‘ के चलते शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों की सूची

1. 11 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
2. 10 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
3. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
4. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
5. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
6. 11 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
7. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
8. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 16334 तिरुवनंतपुरम-वेरावल एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
9. 12 जून से 14 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
10. 13 और 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
11. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
12. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
13. 12 जून से 13 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
14. 11 और 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
15. 12 से 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
16. 12 जून और 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
17. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
18. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 11092 पुणे-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
19. 11 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 12950 संतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
20. 11 और 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस विरमगाम में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
21. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
22. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
23. 12 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 22923 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
24. 12 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 12476 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
25. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
26. 10 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 22830 शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
27. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
28. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
29. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 09550 पोरबंदर-भानवड कालालुस में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
30. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज एक्सप्रेस गांधीधाम में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Cyclone Biparjoy : पश्चिम रेलवे चक्रवात ‘ बिपरजॉय ‘ के चलते शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनों की सूची

1. 16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
2. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
3. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
4. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
5. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
6. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
7. 16 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
8. 15 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
9. 13 जून से 15 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
10. 13 जून से 16 जून, 2023 तक की ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
11. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
12. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
13. 13 और 14 जून 2023 की ट्रेन संख्‍या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
14. 15 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस पालनपुर से प्रस्‍थान करेगी.
15. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
16. 16 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
17. 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 16505 गांधीधाम-क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (बेंगलुरु) एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.
18. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी.
19. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी.
20. 12 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19573 ओखा-जयपुर राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
21. 14 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी.
22. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
23. 12 और 13 जून, 2023 को ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी.
24. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी.
25. 13 जून, 2023 की ट्रेन संख्‍या 22829 भुज-शालीमार एक्‍सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी.

Canceled Train Refund : कैंसिल ट्रेनों के यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

रेलवे की और से जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उन यात्रियों को पूरा रिफंड नियमानुसार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Tags : Cyclone, Biparjoy Cyclone,

 

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version