बीकानेर। बीकानेर जिले में 16 एवं 17 जून को संभावित चक्रवाती (Biparjoy Cyclone) तूफान बिपरजॉय को लेकर (Bikaner) जिला प्रशासन द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है और आमजन से इसकी गंभीरता से पालना करने की अपील की है।
Biparjoy Cyclone : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन द्वारा जारी अपील के अनुसार तूफान बिपरजॉय में तेज गति की हवाओं के साथ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें, तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बडे़ पेड़ों के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें।
- जिले में बजरी खदानों के मुहाने पर बसे हुए परिवार तूफान से पूर्व सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। तेज अंधड के समय बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने की आशंका है, इसलिए सावधान रहें।
- तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवार के पास खडे़ न हों। पशुओं को खुले बाडे़ में रखें तथा खूंटे से नही बांधे।
- बिजली के खम्भों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें।
- जिन घरों में टीन शेड हैं, उनके गेट बंद रखें।
- बडे़ होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।
- तेज बहाव में वाहन न उतरें तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट एवं छाते का प्रयोग करें।
- बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें।
- पशुओं को भारी बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर रखें। पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पुर्वानुमान के मध्यनजर पशुओं को बाहर न लेकर जायें।
- जिले में डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात के दौरान आपात स्थिति उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों में शरण लेवें।
किसी भी आपात स्थिति में निम्नांकित नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें।
Biparjoy Cyclone : Bikaner Control Number : चक्रवात के दौरान बाढ नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्थापित विभिन्न नियंत्रण कक्षों के नंबर
- जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नम्बर 0151-2226031
- जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2220564, 2220602, 2206992, 2220601
- विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर – 9116155021
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226454
- नगर निगम, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226012
- सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226502
- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226341
- कृषि विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2230140
- नागरिक सुरक्षा विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2202015
यह भी पढ़ें : Cyclone Biparjoy Tracking : चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की ऐसे करें लाइव ट्रैकिंग
Tags : cyclonic Biparjoy, control room Number Bikaner,