Cyclone Tauktae : जयपुर। कोरोना महामारी (CoronaVirus) के बीच केरल, गुजरात, महाराष्ट्र के साथ अब राजस्थान में भी चक्रवात तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) की 14 ट्रेनों का संचालन बाधित (14 Trains Canceled) हुआ है।
इनमें से ज्यादातर ट्रेनें (Rajasthan to Gujarat Trains) गुजरात से जुड़ी हुई हैं। इसके साथ ही राजस्थान (Rajasthan) में मौसम विभाग (Weather Department) ने इन जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। चक्रवात तुफान तौकते (Cyclone Tauktae) से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त तूफान के कारण आई बरसात ने प्रदेश में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
अधिकतर जिलों में जिला प्रशासन अलर्ट की स्थिति में है। अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश का दौर भी शुरु है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन (North-Western Railway) ने रद्द हुई ट्रेनों (Trains Canceled List) की सूची सार्वजनिक की है और रेलवे स्टेशनों पर भी अनाउंसमेंट के जरिए इसकी सूचना दी जा रही है। साथ ही इन ट्रेनों में टिकट बुक करने वाले यात्रियों को टिकट की राशि रिफंड की जा रही है।
चक्रवात तुफान तौकते के चलते 14 ट्रेनें रद्द
- ट्रेन 04312, भुज-बरेली स्पेशल आज रद्द
- ट्रेन 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल 21 मई को रद्द
- ट्रेन 09617, मदार जं-उदयपुर स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 09618, उदयपुर-मदार जं स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 09437, मेहसाना-आबू रोड स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 09438, आबू रोड-मेहसाना स्पेशल 19 व 20 मई को रद्द
- ट्रेन 09615, अजमेर-मारवाड़ स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 09616, मारवाड़-अजमेर स्पेशल 19 व 20 मई को रद्द
- ट्रेन 04841, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 04840, बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल 19 व 20 मई को रद्द
- ट्रेन 04875, जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 04876, भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 04893, जोधपुर-पालनपुर स्पेशल आज व कल रहेगी रद्द
- ट्रेन 04894, पालनपुर-जोधपुर स्पेशल 19 व 20 मई को रद्द
More News : Rajasthan news, rajasthan india, राजसथान, rajasthani, news rajasthan, about rajasthan in hindi, rajasthan new, news of rajasthan, rajasthan news live, rajasthan hindi news, news hindi rajasthan, live news rajasthan,ACB Rajasthan, Cyclone Tauktae, lightning strikes, Rajasthan, Dungarpur, तौकते, तौकते तूफान, डूंगरपूर, राजस्थान, Cyclone Tauktae Rajasthan Alert , Weather Update, Cyclonic Storm, Tauktae effect in Rajasthan, imd release alert, Updates heavy rains in Rajasthan ,Gujarat, Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala, IMD, heavy rain, Cyclonic storm, Cyclone Tauktae, Tauktae, Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd, Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF, चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार, Aaj ka mausam, Cyclone Warning Red alert, Cyclonic Storm Tauktae, Indian Railway, North-Western Railway, 14 train cancelled, Train Cancelled List,