Alwar News। दक्षिण पश्चिमी कमान (South Western Command ) का अलंकरण समारोह अलवर मिलिट्री स्टेशन के इटाराना महल में 19 फरवरी को आयोजित किया गया। इस समारोह के दौरान कुल 10 सेना मेडल (वीरता), 02 सेना मेडल (प्रतिष्ठित) और 04 विशिष्ट सेवा मेडल,लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ़, दक्षिण पक्षिमी कमान द्वारा प्रदान किए गए। अलंकरण समारोह का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है जिसमें भारतीय सेना के उन वीर सैनानीयों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। जिन्होंने शत्रु का सामना करते हुए कर्तव्य के प्रति असीम समर्पण एवं अदम्य साहस प्रदर्शन किया और जिन्होंने शत्रु की अनुपस्थिति में सैन्य सेवा के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव का परिचय दिया। इस वर्ष कुल 06 ऑफिसर, 01 जूनियर कमीशन ऑफिसर और 09 अन्य पद जिसमें एक मरणोपरांत शामिल हैं, उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। आर्मी कमांडर नें दक्षिण पश्चिमी कमान की 23 यूनिटों को भी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जिन्होंने पूरे वर्ष के दौरान सराहनीय परदर्शन किया।
आयोजन के दौरान संबोधन करते हुए आर्मी कमांडर नें पुरस्कार प्राप्त करने वाले सम्सत पदों को शुभकामनायें दीं। उन्होनें सम्सत पदों , एक्स-सर्विस्मेन और सिविलियन्स से निवेदन किया की देशसेवा में खुद को समर्पित करें। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने तद्पश्चात पुरस्कार ग्रहण करने वाले सभी परिवारों से बात-चीत की और भारतीय सेना के प्रति असीम समर्पण हेतु उनका आभार व्यक्त किया और सराहना की। भारतीय सेना के वरिष्ठ ऑफिसरों, प्रतिष्ठित अतिथि और पुरस्कार ग्रहण करने वालों के गौरवशाली परिवार इस भव्य समारोह का हिस्सा रहे।