Cyclone Tauktae Updates : जयपुर। कोरोना महामारी (CoronaVirus) के बीच केरल, गुजरात, महाराष्ट्र के साथ अब राजस्थान (Cyclone Tauktae in Rajasthan) में भी चक्रवात तुफान तौकते (Cyclone Tauktae) कहर बढ़ता जा रहा है। सबसे पहले उदयपुर संभाग के डूंगरपुर से शुरु हुआ सफर मंगलवार सुबह तक राजस्थान (Rajasthan) के अधिकतर जिलों तक फैल गया।
मौसम विभाग (Weather Department) ने इन जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। अब तक प्रदेश में इससे आध दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
चक्रवात तुफान तौकते से सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त
तूफान (Cyclone Tauktae) के कारण आई बरसात ने प्रदेश में सामान्य जनजीवन (Rajasthan weather Today) अस्त-व्यस्त कर दिया है। अधिकतर जिलों में जिला प्रशासन अलर्ट (Alert) की स्थिति में है। अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश (Rain) का दौर भी शुरु है।
चक्रवात तुफान तौकते पर मौसम विभाग
आईएमडी (IMD) ने से मिली जानकारी अनुसार उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 18 मई की दोपहर के आसपास पोरबंदर और (Porbandar & Mahuva (Bhavnagar district) नलिया के बीच गुजरात तट(Gujarat coast) से टकरा गया।
चक्रवात तुफान तौकते (Cyclone Tauktae) मंगलवार रात को दक्षिणी पूर्वी राजस्थान (South Rajasthan) से प्रदेश में प्रवेश करेगा। 18 व 19 मई को यह तूफान (Cyclone Tauktae in Rajasthan) प्रदेश में कहर बरपा सकता है।
मौसम विभाग (Weather Department Rajasthan) ने चक्रवात तुफान तौकते के मध्यनजर पांच जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
राजस्थान में चक्रवात तुफान तौकते यहां से करेगा प्रवेश
चक्रवात तुफान तौकते (Cyclone Tauktae) गुजरात के डीसा से राजस्थान (Cyclone Tauktae in Jalore) के जालोर के भीनमाल और सिरोही शहर के मध्य से गुजरेगा। (Cyclone Tauktae in Abu Road) आबू रोड, पाली भी में भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। वर्तमान में यह एक्सट्रीमली सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म है।
गुजरात तट पर आते ही इसे समुद्र से नमी मिलनी बंद हो गई है। इससे ताकत कम हो रही है। अब यह वैरी सीवियर साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म की कैटेगरी, फिर सीवियर साइक्लोनिक स्ट्रॉम से होते हुए साइक्लोनिक स्ट्रॉम में कमजोर हो जाएगा। जोधपुर पहुंचते-पहुंचते यह डीप डिप्रेशन में रहेगा। जयपुर संभाग (Cyclone Tauktae in Jaipur) में केवल डिप्रेशन के रूप में पहुंचेगा।
इन जिलों में रहेगा चक्रवात तुफान तौकते का असर
प्रदेश में (Aaj ka mausam) इस तूफान (Cyclone Tauktae) का सभी जिलों में असर रहेगा। तेज शीतल हवाओं के साथ बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के पांच जिलों में (Red Alert in Rajasthan) रेड अलर्ट व 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है।
चक्रवात तुफान तौकते का असर 20 मई 2021 से कम होगा। चक्रवात तुफान तौकते से तापमान में 4-5 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो रही है।
चक्रवात तुफान तौकते का 18 मई 2021 को इन जिलों में रहेगा असर, जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान में चक्रवात तुफान तौकते (Cyclone Tauktae effect in Rajasthan) का असर 13 जिलों में रहेगा। जिसमें उदयपुर संभाग के चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, बांसवाडा, अजमेर के भीलवाड़ा, जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालौर, पाली में बरसात का अलर्ट जारी हो चुका है।
इनमें से डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालौर, पाली के लिए भारी बरसात का रेट अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। जिसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, बांसवाड़ा शामिल है।
चक्रवात तुफान तौकते का 19 मई 2021 को इन जिलों में रहेगा असर, जारी हुआ अलर्ट
प्रदेश के तीन जिलों अजमेर, पाली एंव पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है। अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चुरू, जोधपुर, नागौर, पाली में बरसात के साथ तेज हवांए चलेंगी।
मौसम केंद्र की सलाह
मौसम केंद्र जयपुर (Weather Department, Jaipur) के वैज्ञानिक -सी एंव प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात तौकते तूफान के दौरान निम्न सावधानियां बरतें।
- भारी बारिश से निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है।
- आगामी मौसम के मद्देनजर किसानों को यह सलाह दी जाती है खुले आसमान अथवा खलिहान में पड़े अनाज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।
- कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि उन्हें
भीगने से बचाया जा सके । - खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है अतः सुरक्षित स्थान
पर रखें। - यदि अपने आसपास मेघगजना की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे, तो पेड़ के नीचे
शरण ना लें। तेज अधंड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। - तेज अंधड़ से बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने से क्षति होने की संभावना है।
- अंधड़ के समय दृश्यता कम होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है, वाहन चालक विशेष सावधानी बरते।
More News : Rajasthan news, rajasthan india, राजसथान, rajasthani, news rajasthan, about rajasthan in hindi, rajasthan new, news of rajasthan, rajasthan news live, rajasthan hindi news, news hindi rajasthan, live news rajasthan,ACB Rajasthan, Cyclone Tauktae, lightning strikes, Rajasthan, Dungarpur, तौकते, तौकते तूफान, डूंगरपूर, राजस्थान, Cyclone Tauktae Rajasthan Alert , Weather Update, Cyclonic Storm, Tauktae effect in Rajasthan, imd release alert, Updates heavy rains in Rajasthan ,Gujarat, Maharashtra,Mumbai, Mumbai Weather, Mumbai India, Kerala, IMD, heavy rain, Cyclonic storm, Cyclone Tauktae, Tauktae, Cyclone Tauktae update, Cyclone Tauktae LIVE Updates, Tauktae, Tauktae video, Tauktae details, Tauktae photo, Tauktae Mumbai, Red Alert In Maharashtra, NDRF Teams, Rajasthan News Jaipur News, weather update Cyclone Tauktae, Cyclone Taukate, Cyclone Tauktae effect in Rajasthan, मौसम विज्ञान विभाग, चक्रवात, तौकते, आईएमडी, अरब सागर, cyclone, tropical cyclone, cyclones, hurricane, storm meaning, hurricane meaning, typhoon, hurricanes, cyclone meaning, amphan meaning, what is cyclone, cyclone images, tropical depression, types of cyclone, types of winds, cyclone, Cyclone Tauktae, imd, Indian Metrological Department,Maharashtra,National Disaster Response Force,cyclone tauktae,NDRF, चक्रवाती तूफान तौकते का राजस्थान में असर, दक्षिण राजस्थान में होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, राजस्थान मौसम अपडेट समाचार, राजस्थान ताजा समाचार, Aaj ka mausam, Cyclone Warning Red alert, Cyclonic Storm Tauktae,