नाहरगढ़ पर हुआ सफाई अभियान, 3 घंटे चला अभियान,2500 किलो कचरा उठाया
जयपुर (Jaipur News)। वर्ल्ड हेल्थ केअर सोसाइटी और हीलिंग हिमालयाज के बैनर तले रविवार को नाहरगढ़ किले (Hahargarh Fort in Jaipur) पर (Heritage Cleaning drive) हेरिटेज क्लीन ड्राइव सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान की शुरुआत सुबह 6 बजे से हुई, जोकि 9 बजे तक चली।
इस अभियान में वॉलिंटियर्स ने 2500 किलो कचरा इक्कठा किया,सफाई के बाद नगर निगम जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage)की मदद से उसे कचरा डिपो तक पहुंचाया।
वर्ल्ड हेल्थ केअर सोसाइटी से अभिनीत सिंह और आशुतोष ने बताया कि सफाई अभियान का आज पहले चरण का पहला दिन था। आने वाले दिनों में इसी तरह के अभियान चलाकर हम शहर के हेरिटेज की सफाई करेंगे और साथ ही लोगों को जागरूक करेंगे। स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर की रैंक और बेहतर हो हर जयपुरवासी की यही आशा है।
कार्यक्रम संयोजक हर्षवर्धन और सचिन ने बताया कि आज के सफाई अभियान में 30 से ज्यादा वॉलिंटियर्स से हिस्सा लिया और पहाड़ों में फैला 2500 किलो से अधिक कचरा एकत्रित किया। जयपुर जो कि दुनियाभर में अपने हेरिटेज के लिए मशहूर है,हमें विशेष तौर से अपने हेरिटेज को संभाल कर रखना होगा। हर जयपुरवासी में इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाये और कचरा हर जगह न फेंक कर उसे कचरापात्र में ही डालें।
आज सफाई अभियान के तहत मालूम चला कि ज्यादातर कचरा वो प्लास्टिक है जो कि नष्ट नहीं होता। गंदगी के साथ ऐसा कचरा पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है। हम सभी को अभी जिम्मेदारी समझनी होगी और इस तरह के अभियान में जुड़कर हाथ बंटाना होगा। आज सफाई अभियान में कमल शर्मा,संदीप सिंह, प्रथमेश, पुलकित, आदित्य आदि शामिल रहे।
More News :World Health Care Society, Heritage places, Heritage Cleaning drive ,nahargarh fort, nahargarh fort in jaipur, jaipur nahargarh fort, jaipur to nahargarh fort, nahargarh fort jaipur, nahargarh fort entry fees,Jaipur News, Latest News Jaipur Today,