Cyclone Biparjoy Route tracking map Live Updates IMD : नई दिल्ली। चक्रवाती (Cyclone) तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) को लेकर सभी चिंतित है, तूफान कहां है, (Route tracking) क्या होगा इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy Route tracking) से कई तरह की चर्चाओं का दौर आज सभी कर रहें है।
इसी को लेकर हम आपको चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy Live Tracking) को लाइव ट्रैकिंग करने के लिए आपको जानकारी दे रहें है। इससे आप इस तूफान की लाइव (Biparjoy Route Live) स्थिति चैक कर सकतें है। वहीं तूफान तेज गति से गुजरात की और बढ़ रहा है।
Cyclone Biparjoy Route tracking : तूफान की लाइव स्थिति
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून 2023 को दोपहर के समय गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बदंरगाह के पास पहुंचेगा। इस दौरान इसकी रफतार 150 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। तट से टकराने के बाद इसकी रफतार कम हो जाएगी। अभी इसकी रफतार 165 किलोमीटर प्रतिघंटा से आगे बढ़ रहा है।
इसके चलते गुजरात के 8 जिलों में हाई अलर्ट है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं इन जिलों से 8 हजार से अधिक लोगों को दूसरे जगह भेजा गया है। एनडीआएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है।
Cyclone Biparjoy Route Live tracking : आइये जाने अभी कहां है चक्रवाती तूफान बिपरजॉय
अरब सागर से उठे बिपरजॉय तूफान अभी 165 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफतार से आगे बढ़ रहा है। बिपरजॉय 15 जून को कच्छ जिले के जखाऊ बदंरगाह के पास पहुंचेगा। तूफान गुजरात की और तेज गति से बढ़ रहा है।
Cyclone Biparjoy की लाइव ट्रैकिंग करने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.hellorajasthan.com/web-stories/cyclone-biparjoy-route-live-tracking-10-apps/
Tags : Cyclone, Biparjoy, Route , tracking, Cyclone Biparjoy Route Live tracking,