रायपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri ) ने कहा कि, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों, वे अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म में कतई विवाह ना करें। हिंदू धर्म की युवतियां दूसरे धर्म में विवाह ना करें,हिंदू धर्म श्रेष्ठ है। अपने धर्म को श्रेष्ठ मानेंगे तभी धर्मांतरण को रोका जा सकेगा। इसलिए यदि आप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार नही देंगे तो वे भटक जाएंगे।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
मैं स्वयं अंधविश्वास के खिलाफ : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) ने पत्रकारों से कहा कि वे स्वयं अंधविश्वास के खिलाफ हूं और मेरी हनुमानजी पर श्रृद्वा है। जब बागेश्वर महाराज का दरबार लगातें है तब हम कोई भी दावा नही करते कि सबकुछ ठीक कर देंगे। हम तो केवल हनुमानजी पर विश्वास रखने की सीख देतें है। जिसकी हनुमानजी में श्रृद्वा होगी उसका कार्य भी सहजता से पूरा होगा।
यह भी पढ़ें : आइए जाने कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
उन्होने कहा कि मुझ पर तो आरोप लगाया जाता है कि मैं अंधविश्वास को बढ़ावा देता हूं। मैं तो छतीसगढ़ में केवल श्रीराम, हनुमान नाम की अलख जगाने और रामायण का संदेश देने आया हूं।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में आए योग गुरु स्वामी रामदेव, बोले ‘सनातन को आगे बढ़ाने के लिए करें काम’
किसी राजनीतिक पार्टी से मेरा कोई सरोकार नही : बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham MP) महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से कहा कि मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई सरोकार नहीं है। मैं सिर्फ सनातन धर्म को बढ़ावा देने का काम कर रहा हूं। अब देश की जनता भी प्रसन्न है की मंदिरों की सूरत बदल रही है। धर्म और अध्यात्म के जरिए वापिस सोने की चिड़िया और विश्वगुरु बनने की और हमारा देश अग्रसर हो रहा है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
प्रभु कृपा से असंभव कार्य भी संभव : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि ” विराट कोहली ने भी एक संत से आशीर्वाद लिया और इस बार दो शतक लगा दिए, कोहली संत की कृपा से शतक बनाने में कामयाब हुए, हालांकि मेहनत क्रिकेट विराट कोहली की ही रही लेकिन संत का आशीर्वाद भी काम आया। ”
इस तरह से हर कोई संतो, प्रभु श्रीराम पर विश्वास बनाए रखते हुए प्रणाम करके अपना काम करें तो प्रभु कृपा से असंभव कार्य भी संभ्व हो सकता है। ये आस्था और विश्वास की बात है।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार ही खरीदें नया घर या फ्लैट
सनातन धर्मियों को बदनाम करने का षडयंत्र
बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मतांतरण करवाने वालों के पेट में दर्द हो रहा है। धर्म और अध्यात्म के जरिए भारत की साख बढ़ रही है। सनातन धर्मियों को बदनाम करने का षडयंत्र रचने के लिए वहीं से फंडिग की जा रही है। वही लोग मुझे भी बदनाम कर रहें है। इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता।
यह भी पढ़ें -तिलक लगाने से मिलती है सफलता, राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव को करता है कम
Tags : Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri