नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में सरेराह (Sakshi Murder Case) साक्षी को चाकू और पत्थर से वार कर निर्मम हत्या कर देने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस निर्मम हत्या पर बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri ) ने कहा कि इस मर्डर से मैं बहुत दुःखी हूं।
Sakshi Murder Case : जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
मध्यप्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के (Dhirendra Krishan Shastri) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिल्ली में साक्षी (Sakshi Murder) की निर्मम हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मैं बहुत दुःखी हूं। ये मामला देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। बाबा ने कहा हमे लोग कट्टरवादी कहते है। लोग हमसे कहते है कि हम विवादित बात करते है। दंगाइयों की तरह बात करते है।
बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा जब अपनी बहनों का ऐसा हाल देखतें है तो दुनिया का ऐसा कौनसा भाई होगा जिसका खून ना खोले। इसको देखकर जिसका खून ना खौले वो जीते जी मर चुका है। इसलिए हम सनातन पर भरोसा करते है। इसीलिए हम कहतें है कि हमारा सनातन मारना नही सिखाता, बचना सिखाता है।
Sakshi Murder Case Delhi : ये है पूरा मामला
शाहबाद डेयरी (Shahbad DairyDelhi) के पास सड़क पर नाबालिग हिंदू लड़की पर (Sahil Khan) साहिल खान ने धारदार चाकू व पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। साक्षी पर पहले चाकू से वार कर दिया, इस पर भी जब उसका दिल नही भरा तो उसने पास ही पड़े पत्थर से उस पर दुबारा वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुलंदशहर से साहिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app
दिल्ली की साक्षी की हत्या करने वाला साहिल भागकर बलंदशहर चला गया। पुलिस ने उसे (Delhi to Bulandsahar) बुलंदशहर से पकड़ा है। जहां से (Delhi Police) पुलिस ने आज (Rohini Court) रोहिणी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने साहिल को 2 दिन की रिमांड पर पुलिस को दे दिया।
Sakshi Murder Case : साक्षी के परिजनों ने की फांसी देने की मांग
साक्षी के परिजनों (Sakshi Family) ने साहिल को फांसी की सजा देेने की मांग की है। साक्षी के मां बाप बेहद परेशान है और वे बार बार पुलिस से इसे फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे है।
Tags : Sakshi Murder Case, , Baba Bageshwar , Dhirendra Shastri, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री,