The Bageshwar Sarkar : मुंबई। मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के (Dhirendra Krishna Shastri ) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए दिन चर्चा में रहते है। चाहे सोशल मीडिया हो या हनुमान जी की कथा हर दिन वे चर्चा में रहते है। अब उन पर फिल्म बन रही है, जिसका नाम है (The Bageshwar Sarkar) ‘द बागेश्वर सरकार’। इस फिल्म के निर्देशक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
The Bageshwar Sarkar : फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’
नोस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले बन रही फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ में मध्यप्रदेश के छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म का निमार्ण नोस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब की और से किया जा रहा है। इसके निर्माता अभय प्रताप सिंह, निर्देशक विनोद तिवारी, कैमरा मैन नवनीत ब्योहर है। इस फिल्म के एक गीत में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सामने एक गाना गाते हुए दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : आइए जाने कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जीवन परिचय : Dhirendra Krishna Shastri Biography
फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ होगी कई भाषाओं में रिलीज
फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ भोजपुरी, हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ पीठाधीश्वर के जीवन पर होगी आधारित
फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ (The Bageshwar Sarkar) पूरी तरह से छतरपुर बागेश्वर धाम के (Pandit Dhirendra Shastri ) पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी। जिस तरह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को जोड़ रहे है। यह फिल्म भी अच्छा संदेश लेकर आएगी। साथ ही उनके जीवन पर यह एक बायोपिक होगी। उनके जीवन में सघर्ष की कहानी आमजन के लिए एक प्रेरणा का स्रोत होगी।
दरअसल निर्देशक विनोद तिवारी ने पहले ‘द कन्वर्जन’, तेरी भाभी है पगले जैसी फिल्मे बनाई है।
फिल्म ‘द बागेश्वर सरकार’ की घोषणा के साथ ही उनके भक्तों में खुशी की लहर है। इसमें वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन के संघर्षों को देख सकेंगे।
Post the successful run of his action-comedy "Teri Bhabhi Hai Pagle"& "The Conversion"director Vinod Tiwari announces his next, ‘The Bageshwar Sarkaar ’
The story of this film will be based on the life of Shree Bageshwar Sarkar, Peethadheesh of shree Bageshwar Dhaam. pic.twitter.com/RC7aqm5x4l
— Nostrum Entertainment Hub (@nostrum_ent) January 15, 2023
यह भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
Tags : The Bageshwar Sarkar, Dhirendra Krishna Shastri , Bageshwar Dham,