नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता इरफान खान की गुरुवार को 54 वीं जयंती है, इस मौके पर फिल्म निर्माता शूजीत सरकार अपने करीबी दोस्त को याद किया।
निर्माता ने 2015 की फिल्म पीकू को याद किया, जिसमें दिवंगत अभिनेता भी थे।
सरकार ने आईएएनएस को बताया, अपने शेड्यूल के आखिरी दिनों में वे कहते थे, दादा हम इस तरह से शूटिंग पर नहीं जा सकते। मैं स्वतंत्र पक्षी की तरह महसूस कर रहा हूं, मैं नहीं चाहता कि यह क्षण रुक जाए। प्लीज आप कुछ भी करा लो मुझसे। मैं इस फिलिंग को व्यक्त नहीं कर सकता। हम इसे जाने भी नहीं दे सकते।
फिल्म पीकू काफी हिट साबित हुई, इसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण ने भी अभिनय किया है।
सरकार ने कहा, मैं वास्तव में उन्हें याद करता हूं।
दिवंगत अभिनेता इरफान खान का पिछले साल 29 अप्रैल को निधन हो गया।
–आईएएनएस
एवाईवी/एएनएम