रायपुर। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा कि मेरे भारत के लोगों आज हम ललकार के बोलते है ऐसा कोई नही है जिसको कसौटी पर खरा उतरना ना पड़ा हो। चाहे तुलसीदास हो या मीरा सभी को कसौटी पर खरा उतरना पड़ा है। इसलिए तुम सभी मेरा साथ दो, मैं इसे हिंदू राष्ट्र बना कर दम लूंगा। हम सिर्फ सनातन को मजबूत करने का काम करेंगे।
हमला हुआ था वो बागेश्वर धाम पर नही, सनातन धर्म
यह जो हमला हुआ था वो बागेश्वर धाम पर नही, सनातन धर्म पर था। रायपुर की धरती से कह रहा हूं। दुनिया में तुलसीदास, मीरा बाई सहित सभी को इस कसौटी से होकर गुजरना पड़ता है। बाला जी महाराज ने सभी हिंदुओं को एक कर दिया है। यही पहला मेरा चमत्कार है। यह विवाद है तो इसको बना रहने दे, मैं ना तो किसी राजनैतिक दल में जा रहा और ना ही किसी को अपना समर्थन दे रहा हूं। मैं हिंदू राष्ट्र की घोषणा करता हूं।
यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम बाबा के समर्थन में आए योग गुरु स्वामी रामदेव, बोले ‘सनातन को आगे बढ़ाने के लिए करें काम’
यह भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों
यह भी पढ़ें : आइए जाने कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Tags : Bageshwar Dham , Dhirendra Shastri, , बागेश्वर धाम