KVS Admission 2023 : नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय (KVS Admission) में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय की और से 25 मार्च 2023 को प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
First Class Admission in KVS : पहली कक्षा के लिए जारी हुआ शेड्यूल
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा (First Class) में प्रवेश के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन (https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html) आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश के लिए 27 मार्च 2023 की सुबह 10 बजे से शुरु होंगे। वहीं आवेदन करने की तारीख 17 अप्रेल 2023 तय की गई है। इसके बाद केवीएस प्रवेश की दूसरी सूची 28 अप्रेल को जारी होगी। यदि दूसरी सूची में प्रवेश होने के बाद अगर स्कूलों में सीट खाली रह जाती है तो कंेद्रीय विद्यालय संगठन 4 मई 2023 को तीसरी सूची जारी करेगा।
Age for Admission in KVS : केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की अधिकतम आयु
केंद्रीय विद्यालय में में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 6 माह होनी चाहिए, अधिकतम 8 साल से अधिक आयु नही होनी चाहिए। इसके अलावा संगठन आयु की गणना 31 मार्च 2023 से करेगा।
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
Docoment for Admission in KVS : केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए दस्तावेज
एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट अगर लागू हो तो
निवास प्रमाण पत्र
बच्चे व माता पिता का आधार कार्ड
बच्चे की दो फोटो
बच्चे का ऑरिजनल जन्म प्रमाण -पत्र
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tgas : KVS Admission 2023, KVS Admission , Kendriya Vidyalaya Sangthan,