KBC Season 13 : प्रतापगढ़। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (Kaun banega crorepati) में प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का अजय मिश्रा (Ajay Mishra) का चयन हुआ है। अजय अभी कक्षा दस में पढ़ रहा है।
KBC Season 13 : कौन बनेगा करोड़पति में इस तरह हुआ चयन
प्रतापगढ़ जिला के रामचंद्र पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थी अजय मिश्रा (15) पुत्र राकेश मिश्रा ने बायजू ऑनलाइन शिक्षक कोर्स में प्रवेश लिया। इस दौरान तीन ऑनलाइन टेस्ट हुए। जिसमें अजय ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए।
जिससे उसका सोनी टीवी (Sony TV) पर पर प्रसारित होने वाले (KBC Season 13 ) कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में चयन हो गया। इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति की टीम (KBC Team) ने उसे मुंबई बुलाया। वहां पर भी तीन टेस्ट साक्षात्कार लिए, जिसमें भी उसका चयन (kbc registration) हो गया।
KBC Season 13 : कौन बनेगा करोड़पति की टीम पहुंची तो बन गया जश्न का माहौल
कौन बनेगा करोड़पति की टीम जब प्रतापगढ़ पहुंची तो पूरे इलाके में जश्न का माहौल बन गया। कौन बनेगा करोड़पति की टीम ने अजय का वीडियो शूट किया। इस दौरान भी टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और जानकारी ली।
इसके साथ टीम ने अजय मिश्रा व उसके पिता को (Pratapgarh to Mumbai) मुंबई जाने के लिए 5 नंवबर का टिकट भी सौंपा। अजय मुंबई में (KBC Season 13) कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 में भाग लेगा।
KBC Season : कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन वर्ष 2000 में लॉंच हुआ
कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन वर्ष 2000 में लॉंच हुआ था। इस शो का तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था। जबकि कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन से लेकर अब तक 12 सीजन में से 11 को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया है।